-

Raajkumar Love Story: राजकुमार अपने जमाने के बेहद उम्दा कलाकार थे। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी थी। राजकुमार (Rajkumar) से जुड़े कई किस्से आज भी काफी चर्चित हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब राजकुमार को एक मशहूर शादीशुदा अभिनेत्री से प्यार हो गया था। प्यार हुआ था एक्ट्रेस के पैर देखकर:
-
राजकुमार को जिस अभिनेत्री से प्यार हुआ था वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर अदाकारा मीना कुमारी थीं। मीना कुमारी ने डायरेक्टर कमाल अमरोही से शादी की थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-life-secrets-know-all-about-dharmendra-costar-rajkumar-interesting-unknown-facts-amitabh-friend-danny-revealed/1709113/">नशे में टल्ली होने के बाद ये काम जरूर करते राजकुमार, अमिताभ के दोस्त ने खोले थे कई राज</a> )
-
फिल्म पाकीजा में कमाल ने राजकुमार को मीना कुमारी के साथ कास्ट किया था। फिल्म के एक सीन में राजकुमार को मीना कुमारी के पैरों की तारीफ करते दिखाया गया था। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि उसी सीन के बाद राजकुमार मीना कुमारी पर दिल हार बैठे थे।
-
मीना कुमारी के इश्क का रंग राजकुमार पर ऐसा चढ़ा कि वह मीना कुमारी के सामने आते ही अपने डायलॉग्स भी भूल जाया करते थे। राजकुमार सेट पर हमेशा मीना कुमारी के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-wiki-bio-family-death-marriage-divorce-danny-revealed-people-get-excited-after-watching-his-shoes-in-theatres/1702643/">पर्दे पर राजकुमार के जूते दिखते ही बजने लगती थीं तालियां, डैनी ने खोले थे सुपरस्टार के कई राज</a> )
-
राजकुमार की ये हरकतें मीना के पति कमाल अमरोही भी देखते। फिर भी राजकुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता। राजकुमार की हरकतों से परेशान हो कमाल अमरोही ने फिल्म से मीना कुमारी और उनके कई रोमांटिक सीन हटा दिये थे।
-
राजकुमार का प्यार जो सिर्फ मीना कुमारी के पैर देखकर ही शुरू हुआ था वह कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। मीना कुमारी फिल्म की रिलीज से पहले ही इस दुनिया से चल बसी थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-life-story-when-amitabh-bachchan-friend-rajkumar-express-his-last-wish-before-death-know-interesting-facts/1710002/">राजकुमार ने मरने से पहले जताई थी आखिरी ख्वाहिश, लाश जलने के बाद ही लोगों को हुई खबर</a> )
-
Photos: Social Media