-
Hema Malini Raaj Kumar: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी रचाई है। हालांकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। सनी देओल (Sunny Deol) धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के ही बेटे हैं। एक समय था जब बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार (Raajkumar) हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। तब हेमा मालिनी ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
-
राजकुमार हेमा मालिनी के देखते ही उनपर फिदा हो गए थे। हेमा मालिनी भी राजकुमार को बतौर सीनियर एक्टर काफी इज्जत देती थीं।
-
राजकुमार हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने एक फिल्म से तब की बड़ी एक्ट्रेस वैजयंती माला को आउट करा दिया था और उनकी जगह हेमा मालिनी के रखवा लिया था।
-
राजकुमार 1971 में एक दिन हेमा मालिनी को फूलों का गुलदस्ता दिया और अपने दिल की बात कह डाली। राजकुमार ने हेमा से कहा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
-
राजकुमार से ऐसी बात सुन हेमा मालिनी भौंचक्की रह गईं। दरअसल उन्होंने कभी राजकुमार को उस नजर से नहीं देखा था। हेमा मालिनी ने राजकुमार का दिया हुआ गुलदस्ता उन्हें लौटाया और उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
-
हेमा ने बताया कि उन्होंने तय किया कि यदि मां का रोल मिलेगा तो वह नहीं करेंगी, खास कर उन हीरो की मां का जिनकी वह कभी हिरोइन हुआ करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/heman-dream-girl-love-story-when-dharmendra-pushed-by-hema-malini-father/1733187/ "> धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता ने मारा था धक्का, ही-मैन ने तब निकाली थी ड्रीमगर्ल से मिलने की ऐसी तरकीब </a> )
-
