-
Raajkumar Hema Malini Mithun Chakraborty: हेमा मालिनी, धर्मेंद्र (Dharmendra) और मिथुन चक्रवर्ती काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था। एक बार तो मिथुन पर हेमा इतना भड़क गई थीं कि उन्होंने राजकुमार (Rajkumar) से शिकायत कर दी। राजकुमार जिनका रुतबा काफी ज्यादा हुआ ता उन्होंने मिथुन (Mithun) को डांट भी लगाई थी।
-
दरअसल पूरा मामला फिल्म गलियों का बादशाह के दौरान का है। फिल्म में राजकुमार, हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में थे। हेमा का स्टारडम उस वक्त बहुत ज्यादा नहीं हुआ करता था।
-
फिल्म की फाइनल एडिटिंग के दौरान मिथुन ने डायरेक्टर से कहा कि हेमा मालिनी के कुछ सीन हटा दो। दरअसल मिथुन नहीं चाहते थे कि हेमा उनसे ज्यादा असरदार दिखें। ये बात हेमा मालिनी ने सुन ली।
-
हेमा सीधे पहुंच गईं फिल्म डायरेक्टर के पास और अपनी आपत्ति जताई। हेमा ने कहा कि जब सीन काटने थे तो जबरदस्ती शूट क्यों करवाया। डायरेक्टर ने कहा कि जिस सीन की जरूरत नहीं है सिर्फ उसे ही हटाया जा रहा है।
-
हेमा मालिनी फिल्म के डायरेक्टर के रवैये से और नाराज हो गईं। जब कोई रास्ता ना सूझा तो वह सीधे पहुंच गई राजकुमार के पास। राजकुमार तब मिथुन से भी बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे।
-
राजकुमार को जब पूरा मामला समझ में आया तो उन्होंने खूब हंगामा किया। पहले तो मिथुन को डांट लगाई और उसके बाद डायरेक्टर को भी खूब झाड़ा।
-
राज कपूर की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’के बाद हेमा और उनकी मां जया को ढेरों कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पड़ते थे। नई फिल्मों के ये कांट्रेक्ट और क्लॉज उनकी समझ से परे थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-kiss-controversy-when-sunny-deol-friend-hrithik-roshan-father-in-law-wants-to-kiss-dharmendra-wife-his-mil-got-angry/1710123/ "> हेमा मालिनी को किस करना चाहते थे रितिक रौशन के ससुर, बेहद खफा हो गई थीं धर्मेंद्र की सास </a> )
-
उस फिल्म के बाद मिथुन और हेमा मालिनी के बीच लंबे समय तक कड़वाहट बनी रही। हालांकि समय के साथ चीजें सुधरती गईं।
-
Photos: Social Media