-

Amitabh Bachchan Raajkumar Relationship: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं। उनके नाम पर एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्ज हैं। एक समय तो ऐसा था जब अमिताभ का फिल्म में होना ही उसके सफलता की गारंटी बन जाती थी। ये जानकर किसी को भी हैरानी होगी कि जिस अमिताभ संग काम करने के लिए बड़े से बड़ा एक्टर तरसता था उसी अमिताभ की राजकुमार (Rajkumar) ने कई बार सबके सामने खिल्ली उड़ाई थी।
-
अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में राजकुमार से जूनियर हैं। जब अमिताभ फिल्मों में सफलता के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तब राडकुमार सुपरस्टार बन चुके थे।
-
अमिताभ के करियर की पहली हिट फिल्म जंजीर पहले राजकुमार को ही ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को ये कहते हुए मना कर दिया था कि आपने जो तेल लगाया है उसकी महक मुझे पसंद नहीं आई इसीलिए ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा।
-
राजकुमार के अमिताभ संग संबंध कभी बहुत ज्यादा मधुर नहीं रहे। एक बार तो किसी पार्टी में राजकुमार ने अमिताभ के नए सूट का मजाक उड़ाते हुए कह दिया था कि ऐसे ही कपड़े का वह अपने घर में पर्दे सिलवाएंगे।
-
एक बार राज कपूर के घर पार्टी में भी राजकुमार ने अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाते हुए वेटर से कहा था कि जाओ अपना सूट इस लंबे से हैंगर पर टांग दो।
-
भले राजकुमार सार्वजनिक तौर पर अमिताभ बच्चन की खिल्ली उड़ा चुके हों लेकिन अमिताभ ने कभी उनके बारे में कोई अपशब्द नहीं कहा। अमिताभ हमेशा कहते कि वह उनके सीनियर हैं और उस नाते वह उन्हें कुछ भी बोल सकते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार की अमिताभ बच्चन के साथ अहम की लड़ाई थी। दरअसल वो दौर ऐसा था जब राजकुमार, राजेश खन्ना जैसे तमाम सुपरस्टार्स अमिताभ के आगे अपनी चमक को रहे थे। उधर अमिताभ साल दर साल सफलता की नई सीढ़ी चढ़ते जा रहे थे।
-
Photos; Social media