-

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार रात पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर पर आतंकी हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में 57 पुलिस कैडेट्स की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए हैं। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। हमले में 3 आतंकवादियों की भी मौत हुई है। (Image Source: REUTERS/ AP)
-
खबरों के अनुसार, छह हथियार बंद हमलावर क्वेटा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक हमलावर ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई थी। (Image Source: REUTERS/ AP)
-
पाक मीडिया के अनुसार जिस समय ये हमला हुआ उस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कम से कम 600 कैडेट्स मौजूद थे। वहीं अकेले हॉस्टल में ही 200 कैडेट मौजूद थे। (Image Source: REUTERS/ AP)
-
मीडिया के अनुसार घायलों की संख्या 51 पहुंच गई है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी अखबार Dawn के मुताबिक, 5-6 आतंकियों ने सोमवार रात 11:30 बजे सरयाब रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में हमले को अंजाम दिया। (Image Source: REUTERS/ AP)
-
पैरामिलिट्री फ्रंटीयर कॉर्प्स मेजर जनरल शेर अफगान ने बताया कि हमलावर अफगानिस्तान के प्रतिबंधित और अलकायदा के सहयोगी संगठन लश्कर-ए-झांगवी से थे। (Image Source: REUTERS/ AP)
-
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने हमले की निंदा की और इसे कायराना हरकत करार दिया है। (Image Source: REUTERS/ AP)
-
पाकिस्तानी आर्मी और फ्रंटियर कॉन्सटैबुलरी ट्रूप्स ने करीब 250 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। (Image Source: REUTERS/ AP)