-
नीदरलैंड की राजकुमारी मैग्जिमा सोमवार को भारत आई हैं। वह यहां चार दिवसीय यात्रा पर हैं। भारत आकर उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। मोदी ने मैग्जिमा का बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में नरेंद्र मोदी के साथ काफी समय गुजारा। इसके बाद वह बाकी दूसरे लोगों से मिलीं। मैग्जिमा नीदरलैंड की राजकुमारी हैं। जैसा कि आप तस्वीरों में उनके मॉडर्न अंदाज को देख सकते हैं। (Photo ANI)
-
प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में पीएम के सामने बैंठी मैग्जिमा। (Photo- ANI)
-
मोदी से मिलने के बाद मैग्जिमा नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत से मिलीं। (Photo PTI
-
उन्होंने अमिताभ कांत के ऑफिस में बाकी मेंबर्स के साथ एक मीटिंग भी की। (Photo PTI)
-
अमिताभ कांत के अलावा वह iSpirit के को-फाउंडर शरद शर्मा से भी मिलीं। (Photo PTI)
-
अमिताभ कांत उन्हें बाहर तक छोड़ने गए। (Photo-PTI)
-
भारत में मैग्जिमा वेस्टर्न वेशभूषा में नजर आईं। Photo-PTI)