-
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने राइजिंग इंडिया समिट के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की। इधर सोशल मीडिया पर कंगना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कंगना मुस्कुराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिला रही हैं। इस दौरान उनके साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी पीएम मोदी से हाथ मिलाया। कंगना के पीएम मोदी से मिलने के अंदाज से उनके फैन्स काफी खुश हैं। साड़ी पहनकर कंगना देश के पीएम से एक हल्की-सी मुस्कान के साथ मिलीं। फैन्स कंगना के इस रूप और लहजे को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। (सभी फोटोज इंस्टाग्राम से लिए गए हैं। )
-
कंगना के अलावा प्रसून जोशी भी इस समिट में शामिल हुए और वह भी मोदी जी से मिले।
-
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कंगना बेहद सिंपल मेकअप में भी स्टनिंग दिखाई दीं।
-
उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था और गले में नेकलेस पहन रखा था।
-
बता दें, इससे पहले कंगना डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से मिल चुकी हैं। कंगना ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात शनिवार को की थी।
-
जल्द ही कंगना अपनी अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली हैं।
