-
बॉलीवुड की ग्लैमरस सुपरस्टार एक्ट्रेस के बारे में तो अक्सर आप सुनते रहते हैं लेकिन यहां हम आपको यहां एक पंजाबी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं। यह एक्ट्रेस पंजाब की सुपरस्टार है, जिसकी फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। वहीं इनका ग्लैमरस अंदाज भी किसी बी-टाउन स्टार से कम नहीं है। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं पंजाबी की सुपरस्टार एक्ट्रेस नीरू बाजवा के बारे में। आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं नीरु बाजवा के बारे में।
नीरू बाजवा यूं तो पंजाबी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका जन्म कनाडा में हुआ था। 26 अगस्त 1982 में जन्मी नीरू का फिल्मी करिअर 1998 से शुरु हुआ था। दिलचस्प ये भी है कि पंजाबी फिल्मों के जरिए जो नीरू बाजवा अब वहां की सुपरस्टार बन गई हैं उनके करिअर की शुरुआत बॉलीवुड से हुई थी। जी हां, नीरू बाजवा ने 1998 में देवानंद की फिल्म तू सोलह बरस की से करिअर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने सलमा का किरदार निभाया था। 2003 में भारतीय सोप ओपेरा में अभिनय करने वाली नीरू ने लाल मिर्च हरी मिर्च में अभिनय किया, जिसका प्रसारण डीडी 1 पर होता था। -
नीरू ने फिल्मों के अलावा सीरियल्स में भी काम किया। उन्होंने Zee Tv पर अस्तित्व और साथ ही Star plus पर जीत व Star One पर गन्स एंड रोजेज में काम किया है। वह एसीपी अजातशत्रू के मंगेतर के रूप में टीवी सीरीज़ सीआईडी में भी दिखाई दी थी और नाटक बोन मैरो में भी दिखाई दी थी।
जनवरी 2013 में बाजवा दिलजीत दोसांझ के साथ बेहद लोकप्रिय पंजाबी फिल्म 'साडी लव स्टोरी' में दिखाई दीं, जिसे अभिनेता जिमी शेरगिल ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में सुरवीन चावला भी अहम भूमिका में रहीं। नीरू ने दिलजीत दोसांझ के साथ जट्ट एंड जूलिएट व जट्ट एंड जूलिएट 2 में भी काम किया, जिसने पहले रिकार्डतोड़ कमाई की है। -
नीरू 2011 में राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के साथ हिंदी फिल्म 'मिले न मिले हम' में मनजीत आलूवालिया की भूमिका में नजर आई थीं।
-
इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म Phoonk 2 में आरुषि और Prince की भूमिका निभाई थी।
नीरू बाजवा की नेट वर्थ इनकम $ 15 करोड़ बताई जाती है। वह एक फिल्म के लिए कम से कम 70 लाख की मोटी फीस लेती हैं। 'नच बलिए' 1 में एक्टर अमित साद के साथ नजर आ चुकी हैं। बता दें कि नीरू का अमित के साथ 8 साल अफेयर चला था। -
नीरू बाजवा की शादी 2015 में बिजनेसमैन हैरी जावंधा से हुई।
-
बेटी के साथ नीरु बाजवा।
-
पंजाबी लुक में नीरू।