
विश्व में सबसे लंबे नाखूनों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले भारतीय श्रीधर चिल्लाल ने आखिरकार उन्हें काटने का फैसला कर लिया है।66 साल बाद वह नाखूनों को काटने जा रहे हैं।1952 से उन्होंने कभी नाखूनों को हाथ नहीं लगाया। इस वक्त श्रीधर की उम्र 82 साल है। शरीर कमजोर पड़ने पर नाखून भी कमजोर हो रहे हैं। इस लिहाज से उन्होंने अपने उन नाखूनों से छुटकारा पाने का फैसला लिया है, जिनकी बदौलत विश्व रिकॉर्ड कायम करने में सफल रहे। श्रीधर के सभी नाखून नौ मीटर से भी ज्यादा हैं। बाएं हाथ के अंगूठे का नाखून 197.8 सेंटीमीटर है।सबसे लंबा नाखून होने के कारण श्रीधर का नाम वर्ष 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। (All Photos- Social media) -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीधर के इन नाखूनों को अमेरिका के रिपलेज बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में जगह मिलेगी।
-
वजह कि पुणे निवासी श्रीधर की यही दिली इच्छा है। उनका नाखून टाइम्स स्क्वायर में म्यूजियम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में काटा जाएगा।
-
चिल्लाल महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, उनका अनुरोध है कि उनके कटे हुए नाखूनों को म्यूजियम में सहेज कर रखा जाए।

चिल्लाल के नाखूनों को काटने और म्यूजियम में रखने के लिए उन्हें भारत से अमेरिका बुलाया गया है। चिल्लाल के कटे हुए नाखूनों को अधिकारिक तौर पर म्यूजियम में ही रखा जाएगा।