-
पुलवामा में आतंकवादी हमले से देश भर के लोगों में गुस्सा है। सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से आहत और आक्रोशित देश भर के लोग सडकों पर उतर आये हैं। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की गयी और कैंडल लाइट मार्च निकाला गया। जगह-जगह पाकिस्तान के झंडे जलाये गये और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया। राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, अधिवक्ताओं, युवाओं, छात्र-छात्राएं भी आक्रोश जता रही हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, जम्मू कश्नीर जैसे तमाम राज्यों के लोग पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। तस्वीरों में देखें पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन। (All Pics- PTI)
-
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
-
घाटी के कुछ हिस्सों में छात्रों और युवाओं ने भी जुलूस निकाले और दोषियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की।
-
तिरंगा ऊंचा कर घाटी में रह रहे लोग पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
-
पाकिस्तान के इस कृत्य के लिए भारत ने मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया है।
-
इमरान का पुतला भी फूंका और सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे।
मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ शिवसेना के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले ने दिखा दिया है कि अब पाकिस्तान में घुसकर हमला करने का वक्त आ चुका है। उन्होंने कहा कि अगर खुफिया तंत्र की नाकामी के कारण यह आतंकी हमला हुआ है तो जिनके पास इसका प्रभार है, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए । -
पाकिस्तान का झंडा जलाते लोग
-
घाटी के प्लाजा सेक्टर में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देती छात्राएं।
