-

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल में से एक पुलकित सम्राट और यामी गौतम पिछले काफी समय से एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आ रहे। दोनों की मुलाकात 2016 में आई फिल्म 'सनम रे' के सेट पर हुई थी। फिल्म में दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए थे। लिहाजा, सीन शूट करते-करते दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। लेकिन अब दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं। ये दूरियां क्यों आईं और कब से आईंं, इस बारे में दोनों ने अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी गतिविधियां सामने आई हैं, जिनसे जाहिर होता है कि यह कपल अब एक-दूसरे के साथ नहीं है। वहीं, पुलकित ने खुद भी कहा है कि फिलहाल वह सिंगल हैं। (Photo Source- Social Media)
-
स्पॉटबॉय की वेबसाइट के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि अब दोनों के बीच खटास आ गई है। बता दें, पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 3 Stories और Veere Ki Wedding के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान पुलकित अक्सर यह बोलते हैं कि फिलहाल वह सिंगल स्टेटस को एन्जॉय कर रहे हैं। (Photo Source- Social Media)
वहीं, दूसरी ओर पुलकित सम्राट अपनी को-स्टार कृति खरबंदा के साथ भी काफी फन कर रहे हैं। कृति पुलकित के साथ Veere Ki Wedding में काम कर रही हैं। (Photo Source- Social Media) जबकि यामी गौतम श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म Batti Gul Meter Chalu की बैंकॉक में शूटिंग कर रही हैं। (Photo Source- Social Media) -
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में पुलकित से जब यामी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं इस तरह की खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, क्योंकि ऐसे आर्टिकल आना उनकी लाइफ का हिस्सा हैं और मीडिया के लिए बिजनेस।" उन्होंने कहा कि अभी उनका काम पर फोकस है।" (Photo Source- Social Media)
-
पुलकित सम्राट और यामी गौतम पिछले काफी टाइम से साथ में स्पॉट नहीं किए गए हैं। पहले दोनों अक्सर पार्टियों में साथ दिखाई देते थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दोनों अपने-अपने सिंगल स्टेटस को एन्जॉय कर रहे हैं। (Photo Source- Social Media)