-

PUC 2nd Supplementary Results 2017: डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन कर्नाटक ने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) – II सप्लीमेंट्री परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट results.nic.in, pue.kar.nic.in और karresults.nic.in जैसी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
-
PUC 2nd Supplementary Results 2017: PUC – II की प्रमुख परीक्षा का आयोजन इस साल 9 मार्च से 27 मार्च के बीच कराया गया था और इसमें 6,84,247 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद इस परीक्षा में सफल नहीं होने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए एक और मौका दिया गया था।
-
PUC 2nd Supplementary Results 2017: मुख्य परीक्षा के नतीजे मई में जारी कर दिए गए थे और एक-दो विषय में पास ना हो सके उम्मीदवार सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए पास होने का मौका दिया गया था। द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्षिक परीक्षा में साइंस स्टूडेंट की पास पर्सेंटेज 60.71 फीसदी, जबकि कॉमर्स के स्टूडेंट्स की पास पर्सेंटेज 60.09 व कला वर्ग के स्टूडेंट्स की पास पर्सेंटेज 35.05 फीसदी रही थी।
-
PUC 2nd Supplementary Results 2017: रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद Karnataka II PUC supplementary results 2017 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें। सब्मिट पर क्लिक करें व अपना रिजल्ट देख लें।
-
PUC 2nd Supplementary Results 2017: कर्नाटक बोर्ड की तरह हर बोर्ड मुख्य परीक्षा में पास होने से थोड़ा सा दूर रह जाने वाले उम्मीदवारों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है। वहीं कर्नाटक बोर्ड 10वीं परीक्षा के बाद 11वीं और 12वीं के स्थान पर पीयूसी-1 और पीयूसी-2 का आयोजन करता है।