-
ऐश्वर्या राय बच्चन एक कार्.क्रम के दौरान बेहद भावुक नजर आईं। दरअसल, ऐश्वर्या राय मुंबई में मंगलावर को आयोजित एक स्माइल ट्रेन फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंची। जहां पर वह इस फाउंडेशन के पीड़ित बच्चों से मिलीं। इस समय जहां एक ओर ऐश्वर्या को बच्चों से मिलकर बेहद खुशी हुई तो वहीं वह उन्हें सबोधित करते हुए बेहद भावुक भी नजर आईं। दरअसल, इस दौरान ऐश्वर्य राय बच्चन को अपने पिता कृष्णराज राय की याद आई और भावुक हो गईं। (Photo Source- Instagram)
-
स्माइल फाउंडेशन के समन्वय में ऐश्वर्या राय ने अपने दिवंगत पिता की जयंती के दौरान उनसे जुड़ी यादों को ताजा किया। गौरतलब है कि ऐश्वर्या के पिता का पिछले साल कैंसर से निधन हो गया था।(Photo Source- Instagram)
-
इस दौरान उन्होंने कहा, "पिछले साल स्माइल ट्रेन ने मेरे पिताजी कृष्णराज राय का जन्मदिन स्माइल डे के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था। आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है।"(Photo Source- Instagram)
-
ऐश्वर्या स्माइल ट्रेन फाउंडेशन में पहुंची थीं। यह संस्था कैंसर पीड़ित बच्चों का निशुल्क इलाज कराती है। इस इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या इस दौरान फाउंडेशन के बच्चों से काफई फ्रेंडली नजर आईं। (Photo Source- Instagram)
-
ऐश्वर्या अक्सर ऐसे कार्यक्रम में नजर आती हैं। (PHOTO Source- PTI)
-
रियो पैरालिम्पिक्स में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली शूटर दीपा मलिक के साथ ऐश्वर्या। (PHOTO Source-PTI)