-
ब्राजील की नई फर्स्ट लेडी मर्सेला टेमर अभी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। मर्सेला ब्राजील के अंतरिम राष्ट्रपति माइकल टेमर की पत्नी हैं। 75 वर्षीय माइकल अभी तक उप-राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन डिल्मा रोसेफ के निलंबन के बाद उन्हें अंतरिम राष्ट्रपति बना दिया गया। माइकल की पत्नी उनसे 42 साल छोटी हैं। मर्सेला की लाइफस्टाइल को लेकर उन पर निशाना साधा जा रहा है। (Photo Source: Reuters)
-
डेलीमेल.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 33 वर्षीय मर्सेला न्यूयॉर्क और मियामी जैसे शहरों में शॉपिंग करती हैं और उनके साथ हमेशा एक नैनी, एक कुक और दो नौकरानी रहती हैं। (Photo Source: Twitter)
-
इसके साथ ही मर्सेला की सुरक्षा में पांच सुरक्षाकर्मी उनके साथ चलते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन सब खर्चों के लिए वे सरकारी पैसे का इस्तेमाल करती हैं। (Photo Source: Twitter)
-
मंदी के दौर से गुजर रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील के लोगों का कहना है कि जहां देश में लोगों की नौकरियां जा रही हैं, वहीं मर्सेला के खर्चों का बिल हम लोग भर रहे हैं। (Photo Source: Twitter)
-
FILE – In this Jan. 1, 2015 file photo, wearing the green-and-gold presidential sash, Brazil's President Dilma Rousseff, Vice President Michel Temer, center, and his wife Marcela Temer, stand for the playing of the national anthem at the entrance of the Planalto Presidential Palace, in Brasilia, Brazil. The career politician, who is married to a 32-year-old former beauty pageant contestant, took office on on May 12, 2016 just hours after the Senate voted to impeach Rousseff for allegedly using accounting tricks to hide yawning deficits in the federal budget. (AP Photo/Leo Correa, File)
-
इसके पीछे मर्सेला का कहना था कि वह सामान उन्हें इसलिए चाहिए ताकि उनके बेटे को अपने घर जैसी फीलिंग आए। इन सबके के लिए पब्लिक फंड से खर्च किया गया। (Photo Source: AP)
-
रिसेप्शनिस्ट रह चुकी हैं मर्सेला ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीत चुकी हैं। (Photo Source: Twitter)
-
19 साल की उम्र में मर्सेला की माइकल से मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। (Photo Source: Twitter)