-

चीन के यूलिन शहर में 10 दिनों तक चलने वाले सालाना डॉग मीट फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। 21 जून से शुरू हुए इस फेस्टिवल में कुत्तों को मारकर उनका मांस खाया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक इन 10 दिनों में करीब 10 हजार कुत्तों को मारा जाएगा। यूलिन शहर में सड़क पर टेबल लगाकर कुत्तों का मांस खरीदा बेचा जा रहा है। डॉग फेस्टिवल के विरोध में रोम मे चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन करते लोग। (REUTERS)
-
यूलिन लोकल प्रशासन ने इस फेस्टिवल से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि यह फेस्टिवल निजी व्यापारी आयोजित कर रहे हैं। प्रशासन का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। (REUTERS)
-
डॉग फेस्टिवल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथ में बैनर ले रखा है जिस पर लिखा है," चीन में कुत्तों की हत्या बंद करो" (REUTERS)
-
चीन में पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले कुछ लोगों ने करीब 1000 कुत्तों को बचाने का दावा किया है। (REUTERS)
-
चीन समेत दुनियाभर में इस फेस्टिवल के विरोध में आवाज उठ रही है। इस फेस्टिवल को बंद करने के लिए शुरू की गई एक मुहीम में अब तक कई लाख लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन जाहिर किया है। (REUTERS)
-
इस फेस्टिवल के विरोधियों का कहना है कि कुत्तों और बिल्लियों को बेहद क्रूरता से मारा जा रहा है। उनके मुताबिक कुत्तों को पीट-पीट कर मारा जाता है। कभी कभी तो उन्हें जिंदा ही पका दिया जाता है। (REUTERS)
-
यूलिन में इस फेस्टिवल की शुरूआत 2009 में हुई थी तभी से यह फेस्टिवल चर्चा में बना हुआ है। (REUTERS)
-
एक अनुमान के मुताबिक चीन में कुत्तों का मांस खाने की शुरुआत करीब 400 साल पहले हुई थी। (REUTERS)
-
चीन में कई लोगों का मानना है कि गर्मियों में कुत्ते का मांस खाने से गर्मी का असर कम होता है। (REUTERS)
-
चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन में शामिल एक महिला। (REUTERS)