-
मैक्सिम मैग्जीन के लेटेस्ट एडिशन के कवर रिलीज के मौके पर इस अंदाज में पहुंची प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका इस एडिशन में मैग्जीन के कवरपेज पर हैं। कवर पेज पर वही तस्वीर है जिसके बाद उनके आर्मपिट्स को लेकर कमेंट शुरू हो गए थे।
-
इसी इवेंट में बातचीत के दौरान उन्होंने दीपिका और अपनी दोस्ती के बारे में भी बातें की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है
-
प्रियंका ने कहा कि मैं पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं। कुछ ऐसा काम करना चाहती हूं कि मेरे बच्चों को मुछपर गर्व हो
-
प्रियंका ने कहा, मैं नहीं चाहती कि लोग हॉलीवुड में मुझे एक स्पूफ की तरह जानें।
-
CBFC के संस्कारी एटिट्यूड पर बात करने पर प्रियंका ने कहा मुझे कोई चिंता नहीं है क्योंकि मेरी फिल्म बेवॉच एक कॉमेडी फिल्म है
-
इस बैकलेस ड्रेस में प्रियंका बेहद हॉट लग रही थीं।