-
‘ओरू अदार लव’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश एक बार फिर से लाइमलाइट में आई हैं। लेकिन इस बार अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट या आंखों की वजह से नहीं बल्कि अपने किसी दूसरे अंदाज के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही प्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। प्रिया ने तस्वीर पर कैप्शन में लिखा..''स्टार्स पर अपनी आंखें और मैदान पर पैर रखें''। तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। अभी इस तस्वीर को एक दिन भी नहीं हुआ है जिस पर साढ़े 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। प्रिया की इस तस्वीर को फैंस ट्रेंडिंग क्वीन का नाम दे रहे हैं। (All Photos- Instagram)
-
वहीं दूसरी ओर प्रिया एक अपने एक विज्ञापन वाले वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। वीडियो में प्रिया एक स्टेडियम में बैठी नजर आ रही हैं। तभी बॉल उनके पास आकर गिरती है। एक लड़का बॉल पकड़ने वहां आता है। वह लड़का प्रिया से बॉल मांगता है। लेकिन प्रिया उसे अपने तेवर दिखाती हैं। प्रिया कहती हैं, “मैं फेकी हुई चीजें नहीं उठाती।” लड़का भी कहता है-बड़ा एटीट्यूड है। तो प्रिया कहती हैं -‘हां फ्री का है। मंच मल्टी 20 के साथ मिल रहा है फ्री का एटीट्यूड- तो मंच मचा एटीट्यूड दिखा।’
-
प्रिया प्रकाश ने एक ही फिल्म में काम करके अपनी अदाओं के जरिए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है।
-
वह इंस्टाग्राम पर जो भी तस्वीर शेयर करती हैं इंटरनेट सेंसेशन बन जाती है।
-
प्रिया की तस्वीर हो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
