-
मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। ‘ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)’ से डेब्यू करने वाली प्रिया प्रकाश ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर कुछ घंटों में ही लाखों लाइक्स और कमेंट आ गए हैं। आंख मारने के अंदाज से सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली प्रिया प्रकाश की ये तस्वीरें पर काफी वायरल हो रही है। प्रिया ने यह तस्वीर 1 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिस पर अब तक 336,069 लाइक्स आ चुके हैं। तस्वीर में वह एक बच्चे को गोद में लिए हैं। फैंस उनसे इस बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर वह कौन है। आगे की स्लाइड में प्रिया की सारी तस्वीरें लेटेस्ट हैं, जिन्हें उन्होंने सोमवार को शेयर किया था। (Photo Source- Instagram)
प्रिया की इस तस्वीर पर महज एक दिन यानी 21 घंटों के अंदर 719,779 लाइक्स आ गए हैं। ये तस्वीर विजय टीवी कॉमेडी अवॉर्ड के दौरान की है, जहां पर प्रिया बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं। (Photo Source- Instagram) तस्वीर में प्रिया की इस स्माइल के लाखों फैंस उनकी मुरीद बन चुके हैं। (Photo Source- Instagram) -
आपको ये बता दें कि प्रिया के फिल्मी करियर की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अभिनेत्री के खिलाफ हैदराबाद के दो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर अल्लाह की तौहीन का इल्जाम लगाया है। उन्होंने फिल्म के गाने ‘मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)’ को हटाने की मांग की है। इस गाने में प्रिया प्रकाश अपने सहपाठी को आंख मारती हुई दिख रहीं हैं। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा है कि इस्लाम में आंख मारना गुनाह है। इससे पहले भी प्रिया प्रकाश और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ कुछ मुस्लिम संगठन पुलिस व कोर्ट में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। (Photo Source- Instagram)
-
प्रिया ने कुछ दिन पहले ही एक बेहतरीन फोटोशूट कराया था। (Photo Source- Instagram)
