-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन हो रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री रनेंद्र मोदी भी Defence Expo 2020 में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिकतम हथियारों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने एक्सपो में बने वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशाना भी लगाया। हाथों में राइफल लिए शूटिंग करते पीएम मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही है। बता दें कि वर्चुअल शूटिंग रेंज में बिना गोलियां बर्बाद किए निशाना लगा हथियारों की क्षमता जांच सकते हैं।
-
डिफेंस एक्सपो में मौजूद एक्सपर्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हथियारों के बारे में जानकारी दी।
-
पीएम मोदी को एक्सपो के विशेषज्ञों ने बताया कि वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशानेबाज या सैनिक बिना युद्ध में गए युद्ध जैसा रोमांच महसूस कर सकते हैं और अपने युद्ध कौशल का आकलन कर सकते हैं।
-
पीएम ने यहां पर अपने संबोधन में कहा- उन्हें गर्व है कि रक्षा क्षेत्र में भारत ने स्वदेशी तकनीक का विकास कर रहा है। आज ISRO भारत के लिए, पूरी दुनिया के लिए, Outer Space के रहस्यों को ढूंढ़ रहा है, तो भारत का DRDO इन संपत्तियों को गलत ताकतों से बचाने के लिए रक्षा की दीवार खड़ी कर रहा है।
-
पीएम मोदी ने देश की रक्षा जरूरतों और चुनौतियों पर कहा कि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो और टेररिज्म हो या फिर साइबर खतरा, ये पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है। (All Photos: ANI)