-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कलाम के परिवार से भी मुलाकात की। (PTI Photo)
-
पीएम मोदी ने कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथू मीरा लेब्बई मरक्काईर और परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कलाम के रिश्ते में पोती लगने वाली एक बच्ची को भी खिलाया। पीएम मोदी ने इस बच्ची को गोद में बिठाकर कान भी खींचे। (PTI Photo)
-
एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का डिजाइन और इसका निर्माण पी करुमबू में डीआरडीओ ने किया है। मोदी ने स्मारक का उद्घाटन करने के बाद कलाम की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। (PTI Photo)
-
मोदी ने कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी गुरुवार को दूसरी पुण्यतिथि थी। मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति करोड़ों देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे। (PTI Photo)
-
पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी बस ‘कलाम संदेश वाहिनी’ को भी रवाना किया। यह बस देश के अनेक राज्यों से होते हुए 15 अक्तूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। कलाम की जयंती 15 अक्तूबर को है। (PTI Photo)
-
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का दो वर्ष पूर्व शिलांग में हृदयाघात से निधन हो गया था। उन्हें रामेश्वरम के पेई कुरुम्बू में दफनाया गया था। (PTI Photo)