प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने भाषण में गलत तथ्यों और जानकारी के लिए चर्चा में तो रहे ही हैं, बल्कि उनके हाथ मिलाने और गले लगाने की स्टाइल भी चर्चा और विवादों में रही है। हालही में पीएम मोदी ने अमेरिका में एक कल्चरल प्रोग्राम के दौरान कोणार्क मंदिर के बारे में गलत जानकारी दी थी। जिसके बाद उन पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा गया। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब विदेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान कुछ घटनाएं ऐसी हुईं कि उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हुई है। ऐसा ही ताजा मामला प्रिंस विलियम से मुलाकात के दौरान सामने आया था। जब पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया तो प्रिंस के हाथ पर निशान बन गया था। जिसके बाद वह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। अगली स्लाइड्स में देखिए ऐसा कब-कब हुआ… प्रिंस विलियम जब भारत दौरे पर आए तो उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के बाद दोनों की एक तस्वीर सामने आई जिसमें मोदी और प्रिंस हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। मोदी के हाथ के निशान प्रिंस के हाथ पर साफ देखे जा सकते थे। इसके बाद वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब भारत दौरे पर आए तो पीएम मोदी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। ओबामा जैसे ही प्लेन से उतरे तो मोदी ने उन्हें गले लगा लिया। जिसके बाद ओबामा के साथ आईं उनकी पत्नी मिशेल ने दूसरी तरफ अपना चेहरा घुमा लिया था। (Photo Source: Reuters) जर्मनी की चांसलर एंजेला मेर्केल से जब पीएम मोदी ने मुलाकात की तो उस वक्त एक अजीब स्थिति पैदा हो गई थी। मोदी भाषण देकर मेर्केल से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उन्होंने उन्हें वहां हाथ मिलाने से मना कर दिया और दोनों देशों के झंडों के सामने हाथ मिलाने के लिए कहा। जिसके बाद पीएम मोदी के सामने स्थिति कुछ अजीब पैदा हो गई थी। साल 2015 में पीएम मोदी ने जब फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग से मुलाकात की तो उस वक्त की एक तस्वीर को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की गई। जब मोदी के सामने जकरबर्ग आ गए तो उन्होंने तस्वीर क्लिक करवाने के लिए जबरबर्ग को हाथ पकड़कर साइड में कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस व्यवहार के लिए काफी ओलाचना हुई थी। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस औलांद से मिलते हुए पीएम मोदी की दो तस्वीरें सामने आई थीं। एक तस्वीर में वे औलांद से गले मिल रहे हैं, जिसमें फ्रांसिस परेशान नजर आ रहे हैं तथा दूसरी तस्वीर में वे औलांद को फोटोग्राफ के लिए दूर हटाते नजर आ रहे हैं। औलांद के साथ पीएम मोदी की इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टॉनी अबॉट ने पीएम मोदी का कुछ इस तरह किया था स्वागत। -
अमेरिका के सेक्रेट्री ऑफ स्टेट जॉन केरी जब भारत आए तो पीएम मोदी ने उनका कुछ इस तरह स्वागत किया।
-
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को क्योटो में एक सम्मेलन के दौरान गले लगाते पीएम मोदी।
-
मलेशिया में ASEAN सम्मिट में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के गले लगते पीएम मोदी।