-
स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने वाली कंपनी सैमसंग ने अपने कुछ फोन की कीमत में भारी कटौती की है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कम कीमत में ये स्मार्टफोन लिमिटेड टाइम के लिए ही उपलब्ध हैं। कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज के 4 फोन्स पर 9000 रुपए तक की कटौती की है। यह कटौती स्मार्टफोन गैलेक्सी S5, गैलेक्सी J5 (2016), गैलेक्सी On7 और गैलेक्सी नोट 4 पर की गई है। (Photo: Samsung)
सैमसंग गैलेक्सी S5: सैमसंग गैलेक्सी S5 में 5.1 इंच डिस्पले, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 (16 जीबी वेरिएंट) 8000 रुपए की कटौती के बाद 13,999 रुपए में उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत 16,800 रुपए थी। सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016): 5.2 इंच की डिस्प्ले के साथ ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 को कंपनी ने 13,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था, अब यह स्मार्टफोन 12,490 रुपए में उपलब्ध है। -
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4: गैलेक्सी नोट 4 में 5.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 2.7 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाले स्नैपड्रैगन 805 क्वैड-कोर प्रोसेसर और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी वर्तमान कीमत 36900 रुपए है जिसपर 9000 रुपए की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन मात्र 27900 रुपए में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी On7: सैमसंग ने अपने बजट फोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 की कीमत में पहली ही एक हजार रुपए की कटौती कर चुकी है। अब एक बार फिर इसकी कीमत में कटौती की गई है। इस फोन की वास्तविक कीमत 10990 रुपए थी जो कटौती के बाद 9190 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन साइज, 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम दी गई है।
