-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीते दिन 25 फरवरी को कानपुर के डीएवी कॉलेज में आयोजित शताब्दी समारोह में पहुंचे। यहां पर राष्ट्रपति कोविंद ने बीएनएसडी इंटर कॉलेज एवं शिक्षा निकेतन कानपुर के पुराछात्र सम्मेलन और वार्षिक दिवस को भी संबोधित किया। बता दें कि वह यहां पर बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किए गए थे। यहां आकर राष्ट्रपति कोविंद ने अपने इंटर कॉलेज के तीन गुरुओं के पैर छूकर उनका सम्मान किया। कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पह अपने गुरुओं के पैर छूते और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान देते हुए नजर आए। राष्ट्रपति का अपने गुरुओं के प्रति ऐसा भाव देख वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। गुरुओं ने भी अपने शिष्य कोविंद को आशीर्वाद दिया। तस्वीरों में देखिए गुरु-शिष्य के बीच सम्मान व प्रेम के ये खुबसूरत पल। (All Pics- @rashtrapatibhvn)
-
आपको बता दें कि राष्ट्रपति युवा अवस्था में बीएनएसडी इंटर कॉलेज एवं शिक्षा निकेतन में पढ़े थे। उन्हें यहां इन्हीं गुरुओं के द्वारा शिक्षा मिली है। जिन्हें देख राष्ट्रपति कोविंद ने पहले उनके पैर छुए और बाद में हाथ जोड़कर नमस्कार किया। फिर पूछा कहीं आप मुझे भूल तो नहीं गए।
-
तस्वीर में आप राष्ट्रपति कोविंद के गुरु प्यारे लाल (98), हरि राम कपूर (92) और टीएन टंडन(86) को देख रहे हैं। इस दौरान कोविंद प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर अपने गुरुओं के आगे नतमस्तक हुए।
-
अपने गुरु को शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद।
शहर के डीएवी कालेज के 100 वर्ष पूरे होने पर कोविंद ने इस कॉलेज में छात्र के रूप में बिताये दिनों को याद किया और इसी कॉलेज के पूर्व छात्र अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया। बाद में वह बी.एन.एस.डी. कॉलेज भी गये और वहां बितायें अपने दिनों को याद किया। इसी कॉलेज से उन्होंने अपनी हाईस्कूल शिक्षा ली थी।