-
अगर आप राजधानी दिल्ली के रायसीना हिल पर स्थित राष्ट्रपति भवन और इसके खूबसूरत मुगल गार्डन का दीदार करना चाहते हैं तो बेशक कर सकते हैं। 6 फरवरी से यह गार्डन आम जनता के लिए खुल गया है। प्रेसीडेंट हाउस का यह खूबसूरत उद्यान साल में सिर्फ एक माह के लिए ही आम जनता के लिए खुलता है। जहां पर आप तमाम तरह के प्राकृतिक नजारे देख सकते हैं। गार्डन के अंदर जहां एक ओर आप पेड़ों पर खिलते फूलों को देख सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां पर कलरफुल फव्वारे और फूलों की मखमली कारपेट भी दिखाई देती है। इस तरह के मनोरम दृश्य को देखकर हर कोई यहां खिंचा चला आता है। इस गार्डन में न सिर्फ प्रकृति प्रदत्त मनोरम नजारे हैं बल्कि तमाम ऐसे फुव्वारे भी हैं जिनसे सुरमयी धुन भी सुनने को मिलती है। आगे क्लिक कर देखें गार्डन के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें। (All Pics- PTI/All India Radio News)
-
सोमवार को इस गार्डन का दीदार करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। रंग-बिरंगे फूलों को देख उनके चेहरे की खुशी आप तस्वीर में देख सकते हैं।
-
मुगल गार्डन में इस बार 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप के फूल खिले दिख रहे हैं। जो इस गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
138 किस्म के गुलाब के फूल, 160 किस्म के खूबसूरत पौधे और करीब 300 तरह के बोनसाई पौधे इस खास उद्यान की शोभा को बढ़ाते हैं। जहां पर आपको गुलाब, गेंदा, चंपा, चमेली, मोंगरा, रजनीगंधा, क्वीन एलिजाबेथ, मदर टेरेसा, एंजलिक, ब्लू मून, ब्लैक रोज जैसे तमाम तरह के खूबसूरत फूल देख सकते हैं। -
गार्डन की सैर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक की जा सकती है। इसकी एंट्री गेट नंबर 35 नार्थ एवेन्यू साइड से होगी। सोमवार को गार्डन बंद रहेगा और शनिवार-रविवार को 9 से 11 बजे तक घूमा जा सकता है।
-
सोमवार को गार्डन बंद रहेगा और शनिवार-रविवार को 9 से 11 बजे तक घूमा जा सकता है।
अगर आप इस गार्डन को देखने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते हैं तो आप इसकी एंट्री की ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए आप rashtrapatisachivalaya.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। -
11 मार्च का दिन सैनिकों, पुलिसकर्मियों, दृष्टिहीनों, दिव्यांगों और किसानों के लिए होगा। इन लोगों की एंट्री गेट नंबर 12 से होगी।
-
गार्डन में फूलों को निहारते लोग।