-
जादू टोना भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है। कहा जाता है कि किसी को अपने वश में करने के लिए या जीवन में बाधा डालने के लिए जादू टोना किया जाता है। (Photo: Freepik)
-
ऐसे में आइए प्रेमानंद महाराज से जानते हैं कि क्या सच में जादू-टोना होता है और इससे कैसे बचें। (Photo: Pexels)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार जब कर्म बिगड़ते हैं तो कोई जादू-टोना करे या न करे हम वैसे ही परेशान रहते हैं। (Photo: Vrindavan Ras Mahima/FB)
-
बुरी दशा आने के पहले बुद्धि बदल जाती है। इसके आगे वो कहते हैं कि, हमें जब दुख भोगना होता है तो हमारी बुद्धि ही हमें धोखा दे देती है और हमें लगता है कि किसी ने कुछ कर दिया है। (Photo: Vrindavan Ras Mahima/FB)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि शास्त्र में बताया गया है कि, अगर आपके पाप कर्म हैं और कोई जीव आत्मा दंड देना चाहता है और वो भूत योनी का हो गया है तो संयोग बनेगा और आपको दंड देगा। क्योंकि ये आपका कर्म है। (Photo: Freepik) दोनों किडनी फेल होने के बाद भी कैसे जिंदा हैं प्रेमानंद महाराज?
-
इसके आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर हम अपना कर्म संभाल लें तो सब ठीक हो जाएगा। (Photo: Vrindavan Ras Mahima/FB)
-
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि वो वाराणसी में गंगा किनारे श्मशान में रहे हैं और बचपन से जब 13 वर्ष के थे तब से घूम रहे हैं लेकिन हमारे दिमाग में न कभी भूत चढ़ा और न ही कोई तंत्र मंत्र चढ़ा। (Photo: Vrindavan Ras Mahima/FB)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, श्मशान में सामने कुत्ते लाश नोच कर खा रहे हैं वो सब दृश्य देखा है लेकिन कभी कुछ नहीं हुआ। (Photo: Vrindavan Ras Mahima/FB)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं जब अपना कर्म खराब है तो जगह कदम-कदम पर परेशानी और कर्म अच्छा है तो श्मशान में भी कोई भूत नहीं मिलेगा। भगवान का नाम जब करने और स्मरण करने से सब ठीक हो जाता है। (Photo: Freepik) मांस खाने वाले ठाकुर जी की पूजा कर सकते हैं? प्रेमानंद महाराज से जानें