-
इस साल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने न्यू बॉर्न बेबी का बेलकन करने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बी-टाउन में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो लाइम लाइट से काफी दूर हैं, क्योंकि वे अपनी निजी लाइफ सवांरने में बिजी हैं। यहां हम उन एक्ट्रेस की बात रहे हैं जो इस साल मां बनने बाली हैं। इन सभी एक्ट्रेस को आप बखूबी जानते हैं लेकिन इन्होंने जल्द ही फिल्मों से दूरी बनाकर अपनी लव लाइफ को सेट किया और अब मदरहुड को एंजॉय करने के इंतजार में हैं।

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की बेटी और धूम एक्ट्रेस ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं। यह बात सभी को पता है लेकिन पहली बार उन्हें अपने बेबी बंप के साथ देखा गया है। एक्ट्रेस की तस्वीर उनकी बेस्ट फ्रेंड और ना तुम जानो ना हम की को-स्टार शिलार्ना वाजे ने शेयर की है जोकि खुद भी प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी दोस्त शिलार्ना के साथ सोनोग्राफी के लिए गईं थीं। जहां यह फोटो क्लिक की गई है। शिलार्ना ने अपनी और ईशा देओल की फोटो शेयर की है। दोनों ही जल्द मां बनने वाली हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- सोनोग्राफी डबल डेट। दोनों ही बच्चे अपनी माओं की तरह किक कर रहे हैं। #preggersbff #secondtrimester #goodluckhusbands दोनों सहेलियां अपने दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और खुशी से अपने बेबी बंप को दिखा रही हैं। साल 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। यह इस कपल का पहला बच्चा है। -
ईशा के पहली बार मां बनने से उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है। सभी को उनके बेबी आने का इंतजार है।

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बहन 41 साल की सोहा अली खान भी इस साल मां बनने वाली हैं। हाल ही सोहा अली खान ने योग दिवस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में सोहा अपने बेबी बंप के बावजूद भी योग करती नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, "कौन कहता है कि प्रेग्नेंसी के वक्त आप फिट नहीं रह सकते हैं?" तस्वीर में उनके साथ उनका पेट डॉग भी दिख रहा है जिसे उन्होंने हैशटैग के साथ डोगा नाम बताया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सोहा अली खान के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थीं। -
सोहा अली खान और कुणाल खेमु दोनों ही फिल्मों में सक्रीय नहीं है। लेकिन दोनों अपनी निजी लाइफ में काफी खुश हैं।
-
बॉलीवुड में बोल्ड अपीयरेंस के लिए मशहूर रहीं अभिनेत्री सेलिना जेटली भी प्रेग्नेंट हैं। हाल ही उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर की। इस फोटो में जेलिना बिकनी पहने हुए समुंदर के किनारे अपना बेबी बंप एक्सपोज कर रही हैं। लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बना कर सेलिना ने होटल बिजनेसमैन पति पीटर हाग से शादी कर ली थी और अब वे अपनी निजी लाइफ में बिजी हैं।
-
आपको बता दें कि सेलिना जेटली दूसरी बार मां बनने वाली हैं, सेलिना पहले से दो जुड़वा बेटों की मां हैं और वह दोबारा जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। उनके लिए यह काफी एक्साइटिंग है और वह इससे काफी खुश भी हैं।
-
सेलिना के जुड़वा बच्चे अब बड़े हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बर्थडे पर इन दोनों की तस्वीर शेयर की थी।
-
स्टार प्लस के शो 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस पूजा शर्मा भी प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने हाल ही में अपने बेबी शावर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। हाल ही उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अपना बेबी बंप दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की है। जहां एक तस्वीर में वे वनपीस पहने हुए अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। इस फोटो में उनके पति ने बेबी बंप पर अपना हाथ रखा हुआ है।
-
एक और अन्य तस्वीर में पूजा फ्लोरल रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।