कलर्स टीवी के शो बालिका बधु में बड़ी आनंदी का किरदार निभा चुकीं पूर्व टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा मुखर्जी की मौत के गम उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज अब भुला चुके हैं और पिछले काफी समय से किसी और के साथ लव लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। राहुल राज प्रत्यूषा मुखर्जी के साथ भी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। बाद में दोनों के बीच अनबन हुई जिसके चलते प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल 2016 तो आत्महत्या कर ली। उनकी मौत के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फैली थी और ज्यादातर लोग राहुल को ही कसूरबार ठहरा रहे थे। लेकिन अब राहुल उन सब बातों को भूल नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही राहुल शादी करेंगे। (All Photos- Rahul Raj Instagram) -
हाल ही राहुल की गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा के साथ नजर आ रहे है। उन्होंने पार्टी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए राहुल ने लिखा है, 'यह काफी लंबा साल रहा मेरे लिए..जिसमें काफी उतार-चढ़ाव आए…काफी ऊंचाई थी तो उतनी ही गहराई भी थी…लेकिन जैसा कि उन्होंने कहा…ये चीजें तुम्हें सिर्फ मजबूत बना सकती हैं…आज मेरे बर्थडे पर मैं उन सबको विश करना चाहूंगा जो मेरे पास आए, मुझे विश किया, जिसमें मुझे कॉल किया, जिसने मेसेज किया और उन्हें भी जिसने मेरे लिए कुछ नहीं किया। बहुत बहुत धन्यवाद। और हैं, मुझे जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। यह मेरा साल है और मैं पॉजिटिविटी और उम्मीद है कि सफलता के साथ सामने आउंगा। मेरी प्यारी सलोनी को खास शुक्रिया, जो कि जल्द ही मेरी वाइफ और लाइफ पार्टनर बनने वाली है…तुम मेरे साथ तब भी थी जब कोई नहीं था। सारी सरप्राइज़ मुझे बहुत पसंद आई। शानदार विडियो के लिए थैंक यू बापी मां। मुझे जन्म देने के लिए मेरी प्यारी फैमिली को शुक्रिया कि आज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकता हूं। आधी रात विजिट के लिए थैंक यू राज और तान्या। तुम्हारी क्रिऐटिविटी के लिए थैंक यू राहुल द्विवेदी । वहां स्माइल करने और डांस के लिए थैंक यू बबलू और धर्मेंन्द्र। थैंक यू।'
-
इंस्टाग्राम पर आप राहुल और सलोनी की कई तस्वीरें साथ देख सकते हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
-
सोनाली राहुल को तबसे डेट कर रही थीं जब प्रत्युषा जिंदा थीं।
-
खबरों ये भी आईं कि राहुल ने सलोनी की वजह से प्रत्युषा के साथ अनबन करना शुरू किया था। प्रत्यूशा के पेरेंट्स का कहना है कि राहुल ने उनकी बेटी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसों को लेकर दवाब बनाया था, जिसके चलते प्रत्यूषा ने सुसाइड किया।
राहुल की गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा उनकी बिजनेस पार्टनर भी हैं। राहुल ने अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खुलासा किया कि, 'सोनाली बहुत जल्द उनकी लाइफ पार्टनर बनने वाली हैं। तुम मेरे साथ तब भी थीं, जब मेरा साथ देने वाला कोई नहीं था।' -
अब देखना यह होगा कि राहुल, सलोनी कब अपने रिश्ते को शादी के रिश्ते में अंजाम देते हैं।
-
क्योंकि राहुल इसी तरह प्रत्यूषा के साथ भी सीरियस थे लेकिन बाद में वह उनके साथ अनबन करने लगे थे।