-   आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले प्रत्यूषा और राहुल के बीच जो बातचीत हुई है वो सामने आ चुकी है। इसमें वो एक्टर से लगातार बोल रही हैं कि सब खत्म हो गया है और अब वो खुद को खत्म करने जा रही हैं। हालांकि राहुल कहता है कि वो जल्द वापस आ जाएगा और उससे बात करेगा। इसपर एक्ट्रेस कहती है कि तुम मुझे कभी नहीं देख पाओगे। आधा घंटा…मैं अगले दस मिनट में जिंदा नहीं रहूंगी। 
-  प्रत्यूषा बैनर्जी ने बातचीत में प्रोस्टीट्यूट शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा था कि मुझे चरित्रहीन कहा जाता है। वो ना बनने की वजह से मुझे और मेरे पैरेंट्स को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 
-  प्रत्यूषा ने राहुल से कहा था कि मैं मुंबई एक्ट करने के लिए आई हूं ना कि खुद को बेचने के लिए। तुम आज मुझे कहा भेज रहे हो? तुम्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि मुझे कितना बुरा लग रहा है। 
-  ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आत्महत्या के समय वो प्रेग्नेंट थी। दोनों के बीच हुई बातचीत ने इस अफवाह को सच साबित करने का काम किया है। बच्चा…बच्चा…बच्चा….अब कोई बच्चा पैदा नहीं होगा। 
-  प्रत्यूषा की बातचीत से यह बात कंफर्म हो जाती है कि एक्ट्रेस और पैरेंट्स के बीच अच्छा रिश्ता नहीं है। 
-  जब प्रत्यूषा लगातार राहुल से कहती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है और बदले में उसे भी ऐसा ही करना चाहिए। इसपर एक्टर कहता है कि वो उसे टॉर्चर करना बंद करे। राहुल कहता है तुम मुझसे प्यार करती होगी…तुमने पी हुई है…लेकिन मुझे टॉर्चर मत करो।