-
Amit Shah Vs Prashant Kishor: प्रशांत किशोर देश के बड़े राजनीतिक रणनीतिकार हैं। सफल पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट के तौर पर उनकी खूब चर्चा होती है। हालांकि जिस बीजेपी को उन्होंने 2014 में केंद्र की सत्ता तक पहुंचाया बाद में उसी ने उनकी कुशलता पर सवाल भी उठाया। बीजेपी की तरफ से तो ये भी कह दिया गया कि प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के स्टूडेंट हैं, अमित शाह वहां के प्रिंसिपल हैं।
-
प्रशांत किशोर जब बीजेपी के लिए काम करते थे तब ऐसा कहा गया कि पार्टी के अंदर अमित शाह से उनकी कुछ खास नहीं बनती है। वैसे प्रशांत किशोर ने इसे मीडिया के दिमाग की उपज बताया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/prashant-kishor-vs-amit-shah-once-pm-narendra-modi-close-aide-pk-shares-his-feeling-about-home-minister-amit-shah/1745859/">‘भला अमित शाह से मेरी क्या तुलना..’, जब प्रशांत किशोर ने बताया क्यों छोड़ा BJP का साथ</a> )
-
कुछ समय बाद वह बीजेपी से अलग हो गए और कांग्रेस, जेडीयू और टीएमसी जैसी पार्टियों के लिए काम करने लगे।
-
प्रशांत के साथ कंपनी की शुरुआत करने वाले प्रतीक जैन, ऋषिराज सिंह और विनेश चंदेल कंपनी के को-फाउंडर्स हैं। प्रशांत कंपनी के डायरेक्टर भी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/prashant-kishor-vs-amit-shah-once-pm-narendra-modi-close-aide-pk-shares-his-feeling-about-home-minister-amit-shah/1745859/">‘भला अमित शाह से मेरी क्या तुलना..’, जब प्रशांत किशोर ने बताया क्यों छोड़ा BJP का साथ</a> )
-
बंगाल बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के स्टूडेंट हैं, अमित शाह वहां के प्रिंसिपल हैं।
-
प्रशांत किशोर ने भी अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमित शाह सबसे ज्यादा ओवररेटेड राजनीतिक और चुनावी रणनीतिकार हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amit-shah-office-see-inside-photos-of-bjp-ex-president-pm-narendra-modi-close-aide-home-minister-residence-bunglow-office-after-yogi-adityanath-meeting/1741367/">अमित शाह की बैठक में जूते चप्पल उतार कर ही होती है एंट्री, देखें अंदर से कैसा है गृहमंत्री का घर वाला ऑफिस</a> )
-
पीते ने कहा कि 2015 में बिहार, दिल्ली और बंगाल में अमित शाह को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पंजाब और आंध्र प्रदेश में भी मुंह की खानी पड़ी जहां वे अपने सहयोगियों के साथ मैदान में थे।
-
Photos: Social media