-
Prashant Kishor Vs Amit Shah: पिछले सात सालों में प्रशांत किशोर राजनीतिक गलियारों में एक चर्चित नाम बने हुए हैं। सफल राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर वह देश भर में जाने जाते हैं। प्रशांत किशोर ने 2014 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता हासिल कराई तो वह बिहार और बंगाल के सीएम के लिए भी रणनीति बना चुके हैं और उसमें सफल भी हुए।
-
देश के गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को भी कुशल रणनीतिकार माना जाता है। उन्हें कुछ लोग बीजेपी का चाणक्य भी कहते हैं।
-
प्रशांत किशोर ने अमित शाह के साथ मिलकर काफी काम किया है। लेकिन जब पीके बीजेपी से अलग हुए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये लिखा गया कि अमित शाह के साथ उनकी ज्यादा बनती नहीं थी।
-
यह दावा किया गया था कि प्रशांत किशोर के भाजपा में बढ़ते हस्तक्षेप से अमित शाह नाराज थे। समय के साथ दोनों में मतभेद बढ़ता गया जिस कारण प्रशांत किशोर ने भाजपा के लिए काम करना बंद कर दिया। हालांकि इसे प्रशांत किशोर ने मीडिया के दिमाग की उपज बताया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amit-shah-office-see-inside-photos-of-bjp-ex-president-pm-narendra-modi-close-aide-home-minister-residence-bunglow-office-after-yogi-adityanath-meeting/1741367/">अमित शाह की बैठक में जूते चप्पल उतार कर ही होती है एंट्री, देखें अंदर से कैसा है गृहमंत्री का घर वाला ऑफिस</a> )
-
अमित शाह के साथ तुलना और मतभेद पर प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं अपनी तुलना अमित शाह से कैसे कर सकता हूं। जब उनसे पूछा गया कि आपने जदयू क्यों जॉइन की? इस पर प्रशांत का कहना था कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए, न कि अमित शाह का मुकाबला करने के लिए।
-
इसके बाद बिहार चुनावों में नीतीश कुमार की सफलता के पीछे भी पीके थे और पंजाब में अमरिंदर सिंह और आंध्र प्रदेश वाईएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी के लिए भी पीके की कंपनी ने जबरदस्त काम किया था। हाल ही में बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के साथ उनका काम नजर आया।
-
बीजेपी से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए काम किया, वह नीतीश और ममता बनर्जी से भी जुड़े।
-
Photos: Agency