कांग्रेस के तमाम विरोध करने के बाद भी आखिरकार प्रणब मुखर्जी आज आरएसएस के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुलदस्ता भेंटकर मुखर्जी का स्वागत किया। दोनों नेता संघ के संस्थापक के.बी. हेडगेवार के जन्मस्थली पर गए, जहां पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां की विजिटर्स बुक में मुखर्जी ने हेडगेवार को 'भारत मां का एक महान सपूत' बताया। मुखर्जी कुछ देर में संघ के किसी मंच पर पहली बार भाषण देंगे। RRS के ट्विटर एकाउंट पर हाल ही में प्रणब की बाकी सीनियर सदस्यों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें लिखा..वसुंधरा परिवार में स्वागत है। (Photo-RSS Twitter) -
हालांकि इससे पहले प्रणब मुखर्जी ने कई बार आरएसएस की आलोचना की है जिसके चलते मोहन भागवत का निमत्रंण स्वीकार करने के बाद विवाद पैदा हो गया। मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने भारी नाराजगी जताई है। खुद प्रणब दा की बेटी ने ट्वीट पर पूर्व राष्ट्रपति के इस फैसले को गलत बताया। लेकिन अब वह सब कुछ भूलकर कार्यक्रम में शामिल हुए। (Photo-ANI Twitter)
-
यहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुलदस्ता भेंटकर मुखर्जी का स्वागत किया। दोनों नेता संघ के संस्थापक के.बी. हेडगेवार के जन्मस्थली पर गए, जहां पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।(Photo-RSS Twitter)
-
प्रणब मुखर्जी का नागपुर में केशव बलीराम हेडगेवार की जन्मभूमि में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफगेस्ट स्वागत किया गया। (Photo-PTI)
-
आरएसएस के मुख्यालय में मोहन भागवत के साथ प्रणब मुखर्जी। (Photo-PTI)