-
एडल्ट इंडस्ट्री में दस साल से ज्यादा वक्त से सक्रिय पोर्न स्टार एंबर रेन की मौत हो गई है। 31 साल की रेन का शव उनके लॉस एंजिलिस स्थित घर पर मिला। (Facebook/Twitter)
-
पैरामेडिक स्टाफ जब मौके पर पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, रेन 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थीं। 2015 में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। (Facebook/Twitter)
-
विंटर ने कहा कि शनिवार को मौत हुई। एंबर रेन की दोस्त ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके मदद मांगी। (Facebook/Twitter)
-
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस एड विंटर ने कहा कि मौत की वजह एक्सीडेंट या ड्रग्स ओवरडोज मालूम होती है। (Facebook/Twitter)
-
रेन उन पांच महिलाओं में से एक थीं, जिन्होंने साथी पुरुष पोर्नस्टार जेम्स डीन फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था। (Facebook/Twitter)
उनका असली नाम मेगन रेन था। साथी कलाकारों ने उनकी मौत पर अफसोस जताया था। (Facebook/Twitter)