-
Popular Couples of 2022: साल 2022 खत्म होने को है। इस साल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) से सारा अली खान (Sara Ali Khan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) कई ऐसे सेलेब्स रहे जिनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में रहीं। आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ चर्चित जोड़ियों पर एक नजर जिनके अफेयर की मीडिया रिपोर्ट्स ने फैंस को सरप्राइज कर दिया (Photo: Lalit Modi Instagram):
-
Sushmita Sen Lalit Modi: इस साल सुष्मिता सेन और ललित मोदी अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहे। सोशल मीडिया में ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपनी फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था। (Photo: Lalit Modi Instagram)
-
Sara Ali Khan Shubhman Gill: इस साल सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के रिलेशनशिप की गॉसिप ने भी खूब ध्यान खींचा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया गया कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। (Photo: Social Media)
-
Prabhas Kriti Sanon: प्रभास संग कृति सेनन के अफेयर की खबरों ने भी फैंस को इस साल खूब सरप्राइज किया। इस तरह की बातें भी लिखी गईं कि अगले साल दोनों शादी कर सकते हैं। हालांकि प्रभास ने ऐसी सारी बातों को अफवाह बताया। (Photo: Social Media)
-
Siddhant Chaturvedi Navya Naveli: इस साल एक्टर सुशांत चतुर्वेदी का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली संग जुड़ा। दोनों के बीच अफेयर बताती मीडिया रिपोर्ट्स ने फैंस को काफी सरप्राइज किया। (Photo: Social Media)
-
Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari: इब्राहिम अली खान का नाम इस साल पलक तिवारी संग खूब जुड़ा। हालांकि दोनों में से किसी ने अपने अफेयर की खबरों की पुष्टि नहीं की है। कई मौकों पर दोनों की मौजूदगी ने लोगों को खूब सरप्राइज किया। (Photo: Social Media)
