-
हाल ही में 18 साल की हुईं एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम अपनी हॉट फोटोज सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस वजह से वे लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक ब्लॉग साइट पर उनके बारे में लिखे गए आर्टिकल पर कई निगेटिव कमेंट्स किए गए। कुछ लोगों ने उन्हें बॉलीवुड के बजाए पॉर्न फिल्मों के लिए रेडी करार दिया। आलिया ने अपने पर्सनल ब्लॉग पर लिखा कि आर्टिकल पर आए कुछ कमेंट्स बेहद भद्दे थे, जिन्हें पढ़कर उनकी हंसी गायब हो गई। आलिया ने लिखा, ''अगर मेरा क्लीवेज नजर आता है तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं राजी हूं। इसका मतलब यह भी नहीं कि मैं ऐसा चाहती हूं। मैं अपने ब्रेस्ट्स से बढ़कर भी कुछ हूं। उनके आधार पर मुझे परिभाषित करना सही नहीं है।''
-
इंस्टाग्राम पर शेयर फोटोज में आलिया बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती हैं।
-
आलिया ने बीते नवंबर में ही अपना 18वां जन्मदिन मनाया है।
-
आलिया ने अपनी फोटोज के साथ लिखा था कि क्या बॉलीवुड इन्हें देख रहा है। लेकिन वे फोटोज सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गईं।
आलिया का नाम विवादों से भी जुड़ चुका है। एक पब में उनका झगड़ा फिल्ममेकर रामानंद सागर की पड़पोती के साथ हो गया था। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। अागे की स्लाइड्स में देखें आलिया की कुछ दूसरी फोटोज -
आलिया बेदी अपने फ्रेंड के साथ
-
आलिया बेदी
-
अपनी मां पूजा बेदी के साथ आलिया
