-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के सबसे प्रतिभावान नेताओं में से एक हैं। देश की राजनीति में सबसे ज्यादा बोलने वाले पीएम में मोदी का नाम सबसे ऊपर आता है। नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता जितनी सियासी गलियारों में है उतने ही फेमस वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी हैं। पीएम मोदी अक्सर अपने पहनावे के लिए भी काफी ट्रेंड में रहते हैं। बहरहाल, यहां हम मोदी के पहनावे से हटकर उनकी उन लग्जोरियस गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पीएम अक्सर अपनी यात्राएं करते हैं। मोदी की ये कारें अक्सर आप उनके चुनावी अभियानों में भी देख सकते हैं। तमाम स्टार्स और स्पोर्टस पर्सन्स की तरह देश के प्रधानमंत्री को भी लग्जरी कारों का शौक है। वह जहां भी जाते हैं ये कारें उनका काफिले में हमेशा ही शुमार रहती हैं। (All Photo-express)
-
पीएम मोदी की टोयोटा लैंड क्रूजर उनकी कारों में सबसे तेज भागने वाले कार है। मोदी के अलावा भी देश के कई राजनेता हाई स्पीड टोयोटा लैंड क्रूजर का इस्तेमाल करते हैं। मोदी की इस कार की कीमत भारत में बाजार में सवा करोड़ है।
-
Range Rover HSE को हर बड़ा बिजनेसमैन, स्पोर्ट पर्सन और सेलिब्रिटी भी प्रयोग करता है। वहीं ये देश के कई राजनेताओं की भी यह गाड़ी पहली पसंद है। लग्जरी गाडियों में शुमार लैंड रोवर वोग का भारतीय बाजार में पोने दो करोड़ बेस प्राइस है, जो कि करीब 4 करोड़ तक जाती है। पीएम मोदी भी अपने कई काफिलों में अपनी इस गाड़ी से देखे जा चुके हैं। ज्यादातर बड़े स्टार्स इस महंगी गाड़ी का इस्तेमाल सिक्युरिटी के उद्देश से करते हैं। मोदी की इस गाड़ी को एम्बुलेंस की तरह मॉडिफाई किया गया है, वह जहां भी जाते हैं यह गाड़ी हमेशा उनके काफिले के पीछे रहती है। यग गाड़ी आपातकाल में काफी सहायक होती है। गाड़ी के अंदर सभी तरह के इलाज के उपकरण भी उपलब्ध होते हैं।
-
मोदी ने गुजरात काफिले में इस कार का काफी इस्तेमाल किया था।
-
BMW Seven Series दुनिया की महंगी और लग्जरी कारों की लिस्ट में शुमार है। BMW Seven Series की भारतीय बाजार में कीमत 1.2 करोड़ से शुरुआत है और ढाई करोड़ तक जाती है। यह गाड़ी बुलटप्रूफ होती है, जिसमें एक सेल्फ सीलींग फ्यूल टैंक होता है। बॉम ब्लास्ट का इस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ता।
-
ज्यादातर मोदी रेंज रोवर से ही यात्रा करते हैं।
-
जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब वह अपनी Mahindra Scorpio से ज्यादा ट्रैवल करते थे। वह अब भी अपनी इस कार का लोकसभा इलेक्शन के लिए प्रयोग करते हैं।
