-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कलाई पर हमेशा घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं। पीएम मोदी का कहना था कि वह अकसर मीटिंग में रहते हैं। मीटिंग में उल्टी घड़ी बांधने से समय देखने में आसानी होती है और सामने वाले को पता भी नहीं चलता है कि वह टाइम देख रहे हैं। पीएम मोदी का कहना था कि जब आप किसी के साथ मीटिंग में हो तो बार-बार समय देखने से सामने वाले की इंसल्ट होती है। हालांकि ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि पीएम मोदी किस ब्रांड की घड़ी पहनते हैं। (Photos: Agency & Social Media)
-
Ethoswatches.com ने पीएम मोदी के बायोग्राफी का हवाला देते हुए लिखा है कि वह मोवाडो की घड़ी पहनते हैं। मोवाडो की घड़ियां 30 हजार रुपए से 1.5 लाख तक की होती हैं। आइए जानते हैं दुनिया के दूसरे ताकतवर नेता किस ब्रांड की घड़ी पहनते हैं (Source: Gentlemans Journal)।
-
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन को भी पीएम मोदी की तरह मोवाडो की घड़ियां पसंद हैं। बताया जाता है कि वह Movado Museum पहनता है।
-
यूएस प्रेसीडेंट डोनल्ड ट्रंप की कलाई पर Rolex Day-Date नजर आती है।
-
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बारे में बताया जाता है कि वह कलाई पर Blancpain Grande Date Aqualung बांधते हैं।
-
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो IWC Regulateur पहनते हैं।
-
ब्रिटिश शाही घराने के प्रिंस चार्ल्स Parmigiani Fleurier Toric Chronograph घड़ी पहनते हैं।