-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 फरवरी) को वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को थाली परोसी और खुद भी उनके साथ खाना खाया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ जमकर हंसी-ठिठोली की और उन्हें अपने हाथों से खाना भी खिलाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘यदि हम सिर्फ पोषण अभियान को हर माता, हर शिशु तक पहुंचाने में सफल हुए तो अनेक जीवन बच जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.77 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अक्षय पात्र फाउंडेशन से मदद ली जाती है। सरकार ने राज्य के 10 जनपदों में संस्था के साथ इस सहयोग को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। (all Pics- PTI)
-
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहन दास पई के मुताबिक अक्षय पात्र ने यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू किया था। आपको बता दें कि पीएम मोदी से पहले 2016 में 2 अरबवीं थाली परोसने के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी यहां आए थे।
-
वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को शॉल उड़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश के दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बेसिक शिक्षा, बाल विकास, एवं पोषाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल और विधायक भी उपस्थित थे।
-
पीएम मोदी ने बच्चों को खाना खिलाने के बाद उन्हें उपहार भी दिए।
-
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहन दास पई के मुताबिक अक्षय पात्र ने यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू किया था। साल 2016 में 2 अरबवीं थाली परोसने के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी यहां आए थे लेकिन पीएम मोदी ने 300 करोड़वीं थाली में बच्चों को खाना परोसा।