-
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन और उनकी नवासी मेहरूनिसा के विवाह समारोह में शामिल होकर सभी को हैरान कर दिया था। बता दें कि मेहरूनिसा पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम की सुपुत्री हैं। मरियम, नवाज शरीफ की बड़ी बेटी हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की यूथ विंग की चेयरपर्सन भी हैं। तो आइए आपको मिलाते नवाज की फैमिली और दिखाते हैं उनका महल से भी सुंदर घर।
-
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन के मौके पर अचानक पाकिस्तान पहुंच गए थे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-
नवाज शरीफ की बड़े बेटी मरियम की सुपुत्री मेहरुन्निसा की शादी राही मुनीर से हुई है।
-
मेहरूनिसा के साथ नवाज शरीफ और परिवार के अन्य सदस्य।
नवाज शरीफ की बेटी मरियम, मिशेल ओबामा, कलसुम (नवाज की पत्नी) के साथ मेहरुन्निसा। (बाएं से दाएं) -
अपनी मां मरियम और नानी कलसुम के साथ मेहरुन्निसा (बाएं)।
लाहौर के रायविंड स्थित 'जट्टी उमरा' में नवाज शरीफ का आलीशान पैलेस 1700 एकड़ में फैला है। इसमें नवाज की मां, पत्नी और बेटी की एंट्री के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। -
नवाज शरीफ का नाम पाकिस्तान की रईस हस्तियों में शुमार किया जाता है। उनकी कुल संपत्ति करीब 8,886 करोड़ रुपए आंकी गई है।
-
नवाज शरीफ की कई शुगर फैक्ट्रियां हैं और वह स्टील कारोबारी भी हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उनकी जबर्दस्त राजनीतिक पकड़ है। इस राज्य में उनके भाई शाहबाज शरीफ की सरकार है।
-
ये हैं नवाज शरीफ की बेटी मरियम। पिछले आम चुनाव में मरियम ने पिता के साथ जमकर चुनाव प्रचार किया था। मेहरूनिसा इन्हीं की बेटी हैं।
