-
भारत रत्न और संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडर की आज देशभर में 61वीं पुर्ण्यतिथि मनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं। संविधान निर्माता अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में हुआ था। देश भर में उनके हजारों समर्थक हर साल 6 दिसंबर को उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मुंबई स्थित उनके स्मारक चैत्यभूमि में एकत्रित होते हैं। वहीं पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में निर्माण किए गए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की तस्वीरें भी शेयर कीं।
-
बता दें कि पीएम मोदी ने 20 अप्रैल 2015 को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का शिलान्यास किया था, लिहाजा अब यह सेंटर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
-
गुरुवार को इस सेंटर का इनोग्रेशन किया जाएगा।
-
केंद्र सरकार ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर को बनाने के लिए जनवरी 2018 तक का समय लिया था लेकिन उससे पहले ही यह विशालकाय हैरीटेज तैयार हो गई।
-
इस खूबसूरत सेंटर को बनाने में केंद्र सरकार को 31 माह और 17 दिन का समय लगा, जिसकी लागत 191 करोड़ है।
3.25 एकड़ में फैला यह सेंटर राजधानी दिल्ली के जनपथ एरिया में बनाया गया है, जिसमें एक लाईब्रेरी 3 मीटिंग्स हॉल और एग्जिबिशन हॉल भी है। -
इस सेंटर में करीब 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
-
बताया जा रहा है कि अंबेडकर सेंटर दुनिया की सबसे अनूठी हैरीटेज होगी।
