प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है। पाकयोंग से पहली व्यावसायिक उड़ान चार अक्तूबर से शुरू होगी। यह देश का 125वां और सिक्किम का पहले हवाई अड्डा है, जिसके परिचालन शुरू होने के साथ ही पूर्वोत्तर का यह राज्य पूरे देश से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। सिक्किम के मुख्य सचिव ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 201 एकड़ जमीन पर बना है। यहां हम आपको इस एयरपोर्ट की खास बातें बता रहे हैं। (All Photos- PIB/Pm modi Twitter Account & Doordarshan) -
सिक्किम का यह पहला एयरपोर्ट समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर पाकयोग गांव से करीब दो किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर बना है।
सिक्किम के इस हवाई अड्डे को साल 2008 में मंजूरी मिली थी और जाकर 9 साल बाद इसका कार्य पूरा हुआ है। यह एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। -
206 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग तकनीकि का इस्तेमाल किया गया है। इस एयरपोर्ट की खास बात यह भी है कि यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं।
-
यहां पर जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग तकनीकि के साथ ही स्लोप स्टेबलाइजेशन तकनीक भी लगाई गई है।
-
एयरपोर्ट का इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है।
एक अधिकारी के मुताबिक इस एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट को रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 'उड़े देश का हर नागरिक स्कीम' के तहत ऑपरेशन की इजाजत मिली है, जिसका किराया 2,600 रुपए है। 4 अक्टूबर से स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट शुरु हो जाएगी। पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का इनोग्रेशन करने के दौरान कहा कि 'मुझे कई बड़ी-बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। मैं सिक्किम का पहला एयरपोर्ट आप लोगों को भेंट करता हूं। इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। ऐसे में लोगों को अब एक घंटे के सफर के लिए ढाई हजार रुपये देने होंगे। इस एयरपोर्ट से कुछ दिनों में पड़ोसी देशों के लिए भी सर्विस शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी इस एयरपोर्ट को इंजीनियर का अद्भुत कार्य बताया और इसका निर्माण करने वाले इंजीनियरों और कामगारों को धन्यवाद दिया। -
पीएम मोदी ने कहा कि 'नॉर्थ ईस्ट में आजादी के बाद पहली बार कई कार्य हो रहे हैं और पहली बार हवाई जहाज पहुंचे हैं। मोदी के साथ इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे।
-
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, सिक्किम के इस हवाई अड्डे का निर्माण की लागत करीब 600 करोड़ रुपए है।
