-
पीएम नरेंद्र मोदी एकदिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को इंदौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की। मस्जिद में पीएम ने करीब आधे घंटे का समय बिताया। इस दौरान इंदौर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से नजर रखी गई। दाऊदी बोहरा समुदाय के सैयदना 53वें धर्मगुरु हैं, उनके 12 सितंबर से यहां धार्मिक प्रवचन चल रहे हैं। सैयदना पहली बार इंदौर आए हैं, इससे पहले उनका सूरत में आना हुआ था। दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु ने इस दौरान कहा, हर धर्म हमें दूसरों से मोहब्बत करना सिखाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को 17 सितम्बर को पड़ने वाले उनके जन्मदिन के मद्देनजर उन्हें अग्रिम बधाई भी दी। अपने संबोधन के दौरान मोदी ने अपील की कि महात्मा गांधी की आगामी 150वीं जयंती के मद्देनजर कल शनिवार से शुरू होने वाले "स्वच्छता से सेवा" पखवाड़े के आयोजनों से समाज के सभी तबकों के लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में जुड़ें। (All Photos- PTI)
-
मोदी और सैफुद्दीन का मुलाकात के दौरान वहां बोहरा समाज के तमाम लोग भी नजर आए। सभी को मोदी ने हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इस दौरान दौरान मोदी ने "वसुधैव कुटुम्बकम" की भारतीय अवधारणा के हवाले से कहा कि सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को साकार रूप दिए जाने के सदियों पुराने सिलसिले के कारण दुनिया के नक्शे पर भारत का खास स्थान है। दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह देश के इतिहास का पहला मौका था, जब कोई प्रधानमंत्री "अशरा मुबारक" के धार्मिक प्रवचन के दौरान इस समुदाय के धर्मगुरु से मिलने किसी मस्जिद में पहुंचा हो। आपको बता दें कि बुधवार से जारी इस नौ दिवसीय प्रवचन माला के लिये दुनिया भर से हजारों दाऊदी बोहरा इंदौर में जुटे हैं।
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने पीएम मोदी का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाई और भेंट में माला दी। मोदी ने मस्जिद के भीतर प्रवचन सभा में कहा, कि हमें अपने अतीत पर गर्व है और वर्तमान पर विश्वास है। हममें उज्ज्वल भविष्य के आत्मविश्वास के साथ इसका संकल्प भी है। मैं दुनिया भर में जहां भी जाता हूं, शांति और विकास के लिये हमारे समाज के योगदान का जिक्र अवश्य करता हूं। -
मोदी ने धर्मगुरु द्वारा दिए गए शॉल को धारण किया और माला को भी लिया।
-
इस दौरान मोदी स्वच्छता का जिक्र करते हुए इंदौर शहर की सराहना की और अन्य विषयों को लेकर बापू के बताये रास्ते पर चलने के लिये पूरी दुनिया को प्रोत्साहित करने का वादा किया। इसके लिए अगले दो साल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने स्थानीय सैफी नगर मस्जिद की विशाल प्रवचन सभा में प्रधानमंत्री के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। उन्होंने पीएम मोदी को गुलाब का फूल देकर भेंट की।
