पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मोदी आज दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड , खेल और राजनीति से जुड़े तमाम नेताओं ने बधाइयां दी हैं। वहीं दूसरी ओर कई मुस्लिम महिलाओं ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र की कामना कर केक काटा है। मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरे विश्व में है। उनका जन्मदिन देश के तमाम हिस्सों मे मनाया जा रहा है। 2019 के चुनावों में मोदी की जीत और उनकी लंबी उम्र के लिए कई जगहों पर पीएम के समर्थक हवन कर रहे हैं। वहीं कई कॉलेज स्टूडेंट्स भी पीएम मोदी का जनमदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। यहां हम आपको देश के तमाम हिस्सों में मनाए जा रहे पीएम मोदी के जन्मदिन की तस्वीरें दिखा रहे हैं। (All Photos- PTI) वाराणसी में हिंदू पुजारियों ने मोदी के जन्मदिन पर विशेष गंगा पूजन किया और फिर से पीएम बनने की कामना की। -
वाराणसी के आजाद पार्क में भी मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। यहां मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के बर्थडे पर उनकी तस्वीर रखकर केक काटा।
-
वाराणसी में आजाद पार्क के अलाव भी तमाम जगह मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के लिए केक काटे।
वाराणसी के पाणिनी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर हवन यज्ञ का आयोजन किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। -
बिहार की राजधानी पटना में एनडीए समर्थकों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी पॉर्टेट को दूध से नहलाया।
-
पटना में सुशील मोदी ने भी पीए नरेंद्र मोदी की तस्वीर रखकर उनका केक काटा। इस केक पर लिखा मिशन 2019 नारी उत्थान।
-
दिल्ली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रकाश जावड़ेकर और मुख्तार अब्बास नकवी ने 'The Making Of A Legend' की पुस्तक का विमोचन किया।
-
त्रिपुरा के सीएम मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अगरतला में पीएम के जन्मदिन पर उनके द्वारा शुरु किए 'स्वच्छ भारत अभियान' का आह्वान किया और क्षेत्र में झाड़ू लगाई।
-
मिर्जापुर में भी बीजेपी समर्थकों ने विंध्यवासिनी मंदिर में पीएम मोदी की के लिए हवन किया और उनकी सफलता के लिए कामना की।
-
केंद्रीय मंत्रियों प्रकाश जावड़ेकर और मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन के मौके पर सोमवार को 568 किलोग्राम वजन का लड्डू पेश किया। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ओर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में जावड़ेकर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में देश में स्वच्छता कवरेज में खासी वृद्धि हुई है। यह संस्था प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता दिवस के तौर पर मना रही है।
