-

पहले स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेटड के कवर पेज पर और अब मैक्सिम के कवर पेज पर आकर अमेरिकन मॉडल इश्ले ग्राहम एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं। प्लस साइज की मॉडल को इस बार फिर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। (Photo Source: Instagram)
-
28 वर्षीय मॉडल एश्ले ग्राहम ने फरवरी में स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेटड के स्विमसूट इश्यू के कवर पेज पर आकर इतिहास बनाया था। मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली ग्राहम पहली प्लस साइज की मॉडल थीं। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन आलोचनाएं उनका आत्मविश्वास को नहीं तोड़ पाईं। (Photo Source: http://www.ashleygraham.com)
-
इस सप्ताह फिर वे मैक्सिम मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई दीं। इसके साथ ही वे मैक्सिम के कवर पेज पर आने वाली पहली प्लस साइज मॉडल बन गईं। इस तस्वीर में उन्होंने सफेद रंग की शर्ट से अपना बदन ढका हुआ है। तस्वीर की टैगलाइन ‘Natural beauty turned brand builder’ रखी गई है। (Photo Source: http://www.ashleygraham.com)
-
मैक्सिम के कवर पेज पर आने के बाद भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बार उनकी आलोचना करने वालों में उनके फैंस और फॉलोवर्स हैं। (Photo Source: http://www.ashleygraham.com)
-
उनके फैंस की शिकायत है कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। ग्राहम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस का कहना है कि ग्राहम को पतला दिखाने के लिए उनकी फोटो को एडिट किया गया है। (Photo Source: Instagram)
-
इसके बाद कवर फोटो शूट करने वाले फैशन फोटोग्राफर गिल्लेस बेंसिमॉन अपने काम के पक्ष में उतरकर आ गए। उन्होंने कहा कि इस तस्वीर के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। ग्राहम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैंस को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैगजीन ने ग्राहम की तस्वीर को एडिट नहीं किया है। इसके साथ ही फोटोग्राफर ने अपने पेज पर भी सफाई दी। (Photo Source: Instagram)
-
इश्ले ग्राहम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ग्राहम ने मैक्सिम के कवर पेज को लेकर छिड़ी बहस पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं दी है। (Photo Source: Twitter)
-
अक्टूबर 1987 को जन्मीं एश्ले ग्राहम एक अमेरिकन मॉडल हैं। वे अपनी प्लस साइज के लिए जानी चाहती हैं। उन्होंने कई फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। (Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Instagram)
-
(Photo Source: Instagram)
-
(Photo Source: Instagram)