-

शूजीत सरकार की फिल्म पिंक को जनता व क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में समाज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, और लैंगिक हिंसा के मुद्दे को उठाया गया है। सोमवार (19 सितंबर) को अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नु, कीर्ति कुल्हरि, अंगद बेदी और पिंक की बाकी टीम ने मीडिया से फिल्म के बारे में बातचीत की। इस मौके पर शूजीत फिल्म के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित इस फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर शूजीत सरकार काफी भावुक हो गए। शूजीत ने मीडियाकर्मियों से निवेदन किया कि कृपया वे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कोई सवाल नहीं पूछें। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
तापसी पन्नु जो कि फिल्म में लीडिंग एक्ट्रेस हैं, ने फिल्म में उन्हें उन्हें अहम भूमिका देने का शुक्रिया अदा करते हुए शूजीत के पैर छुए। शूजीत ने भी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्हें यह फिल्म पसंद आई। हम चाहते थे कि लोग पहले फिल्म को देखें और फिर इसके बारे में बात करें, जिससे इस बारे में बात करना और इंट्रेस्टिंग हो जाए। और क्योंकि यह एक थ्रिलर फिल्म है हम पहले इसके बारे में बात कर ही नहीं सकते। मैं कल्पना नहीं कर सकता जिस तरह का रिएक्शन हमें मिला है।" (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
वहीं शूजीत के पैर छूने के बाद तापसी ने कहा- सच कहूं तो हमारे आंसू इसलिए नहीं बह रहे हैं कि हमने इस फिल्म के प्रमोशन में पागलों की तरह मेहनत की है… ऐसा इसलिए है क्योंकि यह इतनी अच्छी है कि आप किसी चीज के इतने अच्छे होने पर यकीन नहीं कर सकते। लोग ट्वीट कर रहे हैं और मैसेज कर रहे हैं…. मुझे नहीं पता कि यह कैसे करते हैं क्योंकि मैं एक सिख परिवार से हूं और मैं नहीं जानती कि पैर कैसे छुए जाते है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अनिरुद्ध रॉय निर्देशित इस फिल्म में एक व्यंग्यात्मक किंतु बेहद गंभीर वकील की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को हाल ही में रिटार्यट जस्टिस मार्कंडेय काटजू की ओर से विवादित बयान का सामना करना पड़ा था। काटजू ने कहा- अमिताभ का दिमाग खाली है। लेकिन अमिताभ ने बेहद मजाकिया अंदाज में उनके इस बयान का जवाब देते हुए कहा था कि काटजू ठीक कह रहे हैं, मेरा दिमाग एक दम खाली है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन
-
-
-
-
फिल्म 'पिंक' में अभिनेता 'अंगद बेदी' ने राजवीर सिंह की भूमिका निभाई है। वह एक नेगेटिव रोल में हैं। फोटो पोज के लिए प्रोड्यूसर शूजीत को पकड़े हुए अंगद बेदी। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
साथ ही मीडिया बातचीत में इस बात का भी खुलासा हुआ कि इस लेटर को लिखा जाना अमिताभ का नहीं बल्कि शूजीत का आइडिया था। अमिताभ ने कहा- शूजीत बोले कि तो क्यों ना हम इस फिल्म के सारांश को एक लेटर के माध्यम से लोगों के सामने रखें। आप अपनी नातिनों के लिए यह लेटर क्यों नहीं लिखते। उन्होंने कहा यह फिल्म की ओर एक अच्छा इशारा होगा और इससे फिल्म की कहानी भी रिवील नहीं होगी। अमिताभ ने कहा उनके द्वारा नव्या और आराध्या के लिए लिखा गया लेटर उनकी फिल्म 'पिंक' का सार है। (Source: Photo by Varinder Chawla)