
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक इस वक्त चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरे में उनकी पत्नी पेमा वांगचुक और बेटा भी उनके साथ है। मंगलवार को भारत पहुंचे इस शाही जोड़े का स्वागत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया। डोकलाम विवाद के बाद भूटान के किंग का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बुधवार को किंग जिग्मे सुषमा स्वराज से औपचारिक मुलाकात करेंगे, उसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। (फोटो सोर्स- सोशल) ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रिंसेज केट की स्टोरी की तरह ही भूटान के इस शाही जोड़े की भी बहुत ही दिलचस्प कहानी है। जेट्सन पेमा का परिवार कोई शाही परिवार नहीं था। हालांकि वह काफी अच्छे परिवार से आती हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ जब पेमा की शादी का ऐलान किया गया तब पेमा की उम्र 20 साल थी। साल 2011 में दोनों ने शादी की। (फोटो सोर्स- सोशल) किंग जिग्मे का कहना है कि हर कोई एक रानी को लेकर बहुत कुछ सोचता है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वह मानते थे कि एक रानी को सबसे पहले एक अच्छा इंसान होना चाहिए। भूटान के किंग ये बात भी मानते हैं कि रानी पेमा साफ दिल इंसान हैं और उनके दयालु नेचर के कारण वह एक बहुत अच्छी रानी साबित होंगी और प्रजा का ख्याल रखेंगी। (फोटो सोर्स- सोशल) हालांकि भूटान में बहुविवाह पर रोक नहीं है, लेकिन राजा जिग्मे रानी पेमा को वचन दिया है कि वह कभी भी दूसरी शादी नहीं करेंगे और सारा जीवन अपनी रानी के साथ ही रहेंगे। राजा और रानी की शादी के चार साल बाद दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम जिग्मे नामग्येल वांगचुक रखा गया। (फोटो सोर्स- सोशल) भूटान की रानी की खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। जेट्सन पेमा का जन्म 1990 में हुआ था। उनके पिता धोंडुप ग्यालत्शेन पायलेट थे। धोंडुप के दादा भूटान के त्राशिगांग जिले के गवर्नर थे। पेमा का सीधे तौर पर राजघराने से शादी से पहले संबंध नहीं था, लेकिन उनकी मां सोनम चुकी भूटान के राजघराने से संबंध रखती थीं। चुकी के पिता भूटान के दूसरे राजा की रानी के सौतेले भाई थे। (फोटो सोर्स- सोशल) जेट्सन पेमा का भारत से बेहद ही खास संबंध है। दरअसल पेमा ने कुछ सालों तक भारत में पढ़ाई की थी। पेमा जब छोटी थीं तब उन्होंने 1998 तक भूटान में ही पढ़ाई की थी, उसके बाद उन्होंने 1999-2000 तक भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के हिल स्टेशन कलिमपोंग के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की। (फोटो सोर्स- सोशल) उसके बाद उन्होंने 2001 से 2005 तक थिम्फी के लंगटेंज़म्पा मिडिल सेकेंडरी स्कूल में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी करने के लिए पेमा भारत वापस आ गईं और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सनावर के लॉरेंस स्कूल में पढ़ाई की। कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह लंदन के रीजेन्ट कॉलेज गईं। (फोटो सोर्स- सोशल) जेट्सन पेमा सबसे पहले मई 2011 में उस वक्त चर्चा में आईं जब किंग जिग्मे ने उनके साथ शादी करने का ऐलान किया। उन्होंने उस वक्त रानी के गुणों पर बात करते हुए कहा था कि पेमा बहुत अच्छी इंसान हैं और वे एक अच्छी रानी भी साबित होंगी। (फोटो सोर्स- सोशल) भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और जेट्सन पेमा की शादी 13 अक्टूबर 2011 में हुई। ये शाही शादी पारंपरिक बौद्ध शैली में हुई थी। इस शादी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए थे। (फोटो सोर्स- सोशल) शादी के बाद जेट्सन पेमा किंग जिग्मे के साथ कई देशों के दौरे पर गईं। ये शाही जोड़ा इस वक्त भारत में भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। (फोटो सोर्स- सोशल)