-
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में शुमार हुई हैं। हालांकि वह किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि अपने बोल्ड अंदाज के जरिए। हाल ही में विद्या बालन ने सोशल अकाउंट पर अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं। डर्टी पिक्चर एक्ट्रेस इन दिनों गर्मियों से राहत पाने के लिए बाली के खूबसूरत बीच पहुंची हैं। जहां पर ठंडी हवा और उमड़ते बादलों के बीच वह खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। समंदर के बीच गोते लगातीं विद्या काफी हॉट लुक में दिख रही हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पिछले दिनों विद्या को लेकर कहा जा रहा था कि वह जयललिता की बायोपिक में लीड भूमिका निभाएंगी लेकिन अब ये रोल कंगना की झोली में चला गया। ऐसे में विद्या अपने खाली समय को एंजॉय करने के साथ-साथ फैंस से लाइव वीडियो चैट भी कर रही हैं। आइए डालते हैं विद्या के बोल्ड अंदाज पर एक नजर। (All Pics- Balan Vidya Instagram)
विद्या वैसे बहुत ही कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। लंबे समय के बाद उनके ग्लैमरस अंदाज को देख फैंस विद्या की खूब तारीफ कर रहे हैं। मस्ती के मूड में नजर आ रहीं विद्या अपने दोस्तों संग बाली पहुंची हैं। वह यहां के सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ उठा रही हैं। -
समंदर की लहरों के बीच मस्ती में सराबोर विद्या।
बीच में चिल करने के लिए विद्या ने स्टाइलिश कॉस्ट्यूम कैरी किया, जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। इस ड्रेस के लिए उन्होंने डिजाइनर RICK ROY को धन्यवाद कहा। -
विद्या की दिलकश अदा।
-
समंदर के साथ विद्या की सेल्फी।
-
विद्या की मस्ती भरा अंदाज।
