-

लंबे अरसे बाद बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। वेबसाइट फिल्मी मंकी की खबर के मुताबिक मिलन लूथरा निर्देशित फिल्म 'बाद्शाहो' में यह दोनों स्टार्स साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज लीड रोल में होंगी। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक सनी लियोन इस फिल्म में एक डांस नंबर करती नजर आ सकती हैं।
-
इस फिल्म के अगले साल रिलीज होने की संभावना है और इस फिल्म में सनी बंजारा लुक में एक डांस नंबर कर सकती हैं। (Source: Instagram)
-
सनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बंजारा लुक में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, "आज एक गाना शूट करने जा रही हूं!! (Source: Instagram)
-
सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ इसी लुक में एक तस्वीर भी पोस्ट की है। (Source: Instagram)
-
कोरियोग्राफर ने बताया कि यह गाना राजस्थान की रेत में शूट हुआ है हालांकि मैं लाइट और कोरियोग्राफी के लिहाज से चाहता था कि शूटिंग सेट पर हो। (Source: Instagram)
-
कोरियोग्राफर कहा कि सनी और इमरान एक शानदार जोड़ी हैं और मुझे लगता है कि यह जनता के लिए बहुत दिलचस्प होगा। (Source: Instagram)
-
कोरियोग्राफर ने बताया कि सनी के साथ काम करना किसी सपने जैसा है। (Source: Instagram)