-
लग्जरी कारें सिर्फ अरबपतियों के पास होती हैं। अगर ये मुगालता पालें हैं, तो आप गलत हैं। दुनिया के कई देशों की पुलिस के पास एक से एक शानदार और महंगी गाड़ियां हैं। लैम्बॉर्गिनी से लेकर मस्टैंग तक इनमें शामिल हैं। पुलिस विभाग के लिए तैयार की जाने वाली इन कारों में निर्माता कुछ खास फीचर्स भी देते हैं, जो पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग के दौरान काफी काम आती हैं। आइए जानते है कि किस देश की पुलिस कौन सी कार इस्तेमाल करती है। (फोटोः यूट्यूब)
-
इटली पुलिस के पास लैम्बॉर्गिनी हुराकैन है। यह हाईवे पैट्रोलिंग संग अन्य पुलिस ऑपरेशंस में प्रयोग की जाती है। साथ ही रक्त और अंगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। कार में लाइट, सायरन, रेडियो, वीडियो कैमरा और बंदूक रखने के लिए रैक दी गई है। कार के सिविलियन मॉडल की कीमत लगभग दो करोड़ ग्यारह लाख रुपए है। (फोटोः यूट्यूब)
-
यूके पुलिस फोर्ड की मस्टैंग वी8 से चलेगी। नेशनल एसोसिएशन ऑफ पुलिस फ्लीट मैनेजर्स ट्रेड शो में यह कार प्रदर्शित की गई थी। पुलिस इसे पैट्रोलिंग के यूज करेगी। यह कार साढ़े 31 लाख रुपए के आसपास आती है। (फोटोः यूट्यूब)
-
इटली पुलिस के मिलिट्री बेड़े में काराबिनेरी अल्फा गुइलिया क्यूवी भी शामिल है। यह कार 3.9 सेकेंड्स में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। 191 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली इस सेडान में नीले एलईडी लाइट बार, स्ट्रोब लाइट, रेडियो और टैबलेट लगा हुआ है। गाड़ी के शुरुआती मॉडल का दाम साढ़े 62 लाख से ऊपर का बैठता है। (फोटोः यूट्यूब)
-
गाड़ियों के मामले में दुबई पुलिस का गैराज बेहद समृद्ध माना जाता है। पुलिस के पास लैम्बॉर्घिनी, बेंटले, एस्टन मार्टिन, फरारी व मैक्लारेन के अलावा बीएमडब्ल्यू आई8 भी है। यह शानदार कार एक करोड़ रुपए के आसपास आती है। (फोटोः यूट्यूब)
-
जर्मनी में पुलिस के पास ब्रेबस सीएलएस वी12 एस 'रॉकेट' है। जैसा कि इसका नाम है, वैसे ही इसकी रफ्तार है। 225 मील प्रति घंटा इसकी टॉप स्पीड है। (फोटोः यूट्यूब)
-
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के पास भी बेहद खास गाड़ी है। नाम है- एचएसवी जीटीएस। ये न्यू साउथ वेल्स पुलिस विभाग के अधिकारियों को मिलती है। 71 रुपए इस कार के यहां की पुलिस को चुकाने पड़ते हैं। (फोटोः यूट्यूब)
शेवलरले की कॉर्वेटे अमेरिकी पुलिस के पास है। दिखने में यह भले ही फैंसी और आकर्षक लगे, लेकिन यह अपराधियों का पीछा करने और पैट्रोलिंग में खासा मदद करती है। 85 लाख रुपए इस काम की कीमत है। (फोटोः CorvetteBlogger)