-
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में पाकिस्तान की टीम ने रविवार (17 जुलाई) को इंग्लैंड को 75 रन से पटखनी दे दी। मैच जीतने की खुशी में पूरी टीम ने अपने कप्तान मिस्बाह-उल-हक की ही तरह पुश अप्स लगाए। टीम ने पांच पुश अप करने के बाद अपने राष्ट्रीय झंडे को सैल्यूट भी किया। (Photo: PTI)
-
75 रन से जीती पाकिस्तानी टीम को पहले खिलाड़ी यूनुस खान ने क्रम से खड़े होने का निर्देश दिया और इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने साथ में पुश अप किए। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कैप्टन मिस्बाह उल हक ने शानदार शतक जमाने के बाद ग्राउंड पर पूरे 10 पुशअप्स किए थे। (Photo: PTI)
-
मैच खत्म होने के बाद मिस्बाह उल हक ने बताया था, ‘मैंने एबटाबाद में आर्मी के लोगों को वादा दिया था कि जब भी मैं इंग्लैंड में शतक जमाऊंगा तो पूरे 10 पुशअप्स करूंगा।’ (Photo: PTI)
-
इंग्लैंड की टीम के सामने जीत के लिए 2 दिन में 283 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 207 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। (Photo: PTI)
-
स्पिनर यासिर शाह ने पूरे मैच में 141 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में शाह ने 69 रन देकर 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज राहत अली ने शुरुआती तीन विकेट निकाल कर मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया था। (Photo: PTI)
-
एक समय इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही थी और उसने छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। तब जानी बेयरस्टो (48 रन) और क्रिस वेएक्स (23 रन) के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस जोड़ी को शाह ने तोड़ा और उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। (Photo: PTI)
-
इसके साथ ही लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट इतिहास में अब पाकिस्तान-इंग्लैंड का रिकॉर्ड 4-4 से बराबर हो गया है। अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन कर पाई है। (Photo: PTI)
-
इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 15-7 का है। (Photo: PTI)
-
मालूम हो कि कुछ समय पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में स्किल कैंप के दौरान पाकिस्तान की टीम अपनी सेना के जवानों को सम्मान देने के लिए पुश अप्स जरूर करती थी। (Photo: PTI)