-

अपनी आवाज के जरिए भारतीय फैंस के दिलों में अहम जगह बनाने वाले पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी के सिंगिंग करिअर के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं लेकिन क्या इनकी निजी लाइफ से वाकिफ हैं। चलिए आज हम आपको आपके फेवरेट सिंगर की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने तत्थ लेकर आए हैं। म्यूजिक एल्बम के जरिए रोमांस भरे सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाले सिंगर अदनान सामी इन दिनों भले ही बेशक खुश हों लेकिन अगर उनकी पिछली लाइफ को झांककर देखे तो वे काफी उलझनों में जीते आए हैं।
-
लंदन यूनिवर्सिटी से जॉर्नलिज्म और पोल्टिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने वाले अदनाम स्वामी ने एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है। अदनान को संगीत से प्यार था। वे नहज साल की उम्र में पियानो बजाना सीख गए थे। अदनान को 35 म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स की पूरी नोलेज है। संगीत में तो उन्होंने अपना झंजा गाड़ा लेकिन अपनी निजी जिंदगी में वे काफी निराश रहे। अदनान की 4 शादियां हुई हैं, जिसमें से तीन शादियां उनकी सफल नहीं हुई।
-
अदनान ने पहली शादी1993 में महज 22 साल की उम्र में अपने से 9 साल बड़ी 31 वर्षीय पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की थी। उस वक्त अदनान कराची में रहते थे। यह अदनान की पहली और जेबा की तीसरी शादी थी। इतना लंबा उम्र में फर्क था फिर भी अदनान ने रिश्ते को मजबूती देनी चाही लेकिन तीन साल में 1996 में दोनों की शादी टूट गई। जेबा और अदनान का एक बेटा अजान है। तलाक के बाद अजान कराची में अपनी मां के साथ ही रहते हैं।
-
इसके बाद अदनान ने दूसरी शादी दुबई बेस्ड बिजनेसवुमन अरब सबाह गलादरी से की। अदनान की दूसरी बीबी सबाह भी पहले से शादीशुदा थीं और एक बेटे की मां थीं। इसके वाबजूद भी अदनान ने दोनों को अपनाया और इस शादी की सीक्रेट रखा। लेकिन साल 2004 में अदनान के तलाक का मामला कोर्ट पहुंचा तो बात सबके सामने आ गई। फिर अदनान की जिंदगी मायूस हो गई।
-
भारतीय संगीतकार अदनान सामी।
ठीक होने के बाद 2006 में अदनाम फिर से अपनी पुरानी पत्नी सबाह के करीब आने लगे। दोनों ने साल 2007 में फिर से शादी की। दोनों एक बार फिर से रिश्तों के बीच आई कड़वाहट को भुलाने की कोशिश की लेकिन अफसोस दोनों का 2012 में तलाक हो गया। सबाह ने फैमिली कोर्ट में केस दर्ज कर उन पर घरेलू उत्पीड़न कानून के तहत याचिका दायर की। -
इसके बाद साल 2010 में अफगानिस्तान और जर्मनी दोनों देशों से ताल्लुक रखने वाली रोया पेशे से अदनान ने चौथी शादी रोया फरयाबी से की। रोया बेहद ग्लैमरस और पेशे से एक टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं। वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। साल 2009 में अदनान और रोया पहली बार साथ नजर आए थे।
-
अदनान और रोया की बेटी हुई है जिसका नाम उन्होंने मदीना सामी खान रखा है।